Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 : संपत्ति से जूरी 10 बड़ी बदलाव 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jamin Dukan Sampatti Se 10 New Rule 2025  संपत्ति से जुड़े मामलों पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं, जो समाज के हर वर्ग—बुजुर्ग माता-पिता, बेटे-बेटियां, पति-पत्नी, और आम नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन फैसलों में संपत्ति के अधिकार, दामाद, बेटा-बेटी, और किरायेदार से संबंधित नियम शामिल हैं। आइए इन फैसलों को विस्तार से समझते हैं।

 

ससुर की संपत्ति में दामाद का अधिकार: Jamin Dukan Sampatti Se 10 New Rule 2025

 

  • क्या ससुर की प्रॉपर्टी में दामाद का भी होगा अधिकार इकलौता दामाद क्या ससुर की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांग सकता है
  • इसको लेकर हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है इसके अलावा अगर पत्नी के नाम पर आपने जमीन या कोई प्रॉपर्टी खरीदी हुई है
  • तो ऐसे लोगों के लिए भी बड़ी खबर हाई कोर्ट का एक बड़ा फैसला देखेंगे मतलब अगर पत्नी के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी है
  • तो उसका मालिक कौन होगा उस पर क्या पति का भी अधिकार होगा या नहीं जानेंगे वहीं एक और बड़ा फैसला देखेंगे
  • अपने बच्चे बच्चे औलाद से प्रॉपर्टी को वापस भी ले सकते हैं माता-पिता ये भी हाई कोर्ट ने एक बड़ा
  • फैसला सुनाया और वहीं अपनी जमीन मकान प्लॉट को किराए देने वालों के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है
  • हाई कोर्ट का ये भी बड़ा फैसला देखेंगे वहीं पिता की संपत्तियों में एक कंडीशन पर बेटियों का कोई हक नहीं होगा
  • अगर बेटियां यह करती हैं तो बंबई हाई कोर्ट की तरफ से ये भी बड़ा फैसला सुनाया गया हालांकि छत्तीसगढ़
  • हाई कोर्ट ने कहा कि पत्रिक संपत्ति में पिता की मौत के बाद पुत्री का भी बराबर हक है
  • लेकिन इसमें भी एक नियम और शर्त होगा ये भी जानेंगे और गोद लिए हुए संतान जो होती हैं उनका भी पिता की चल अचल संपत्ति पर पूरा अधिकार होगा

 

मध्यम वर्गीय लोग पर संपत्ति खरीदने पर नए नियम लागू : Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025

 

Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 हाई कोर्ट का ये फैसला भी देखेंगे और जो मध्यम वर्गीय लोग हैं मिडिल क्लास उनके लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया वो अब संपत्ति खरीदेंगे तो एक नया नियम लागू होगा लोन लेने वालों को भी फायदा मिलेगा और भी दोस्तों जमीन मकान प्लॉट प्रॉपर्टी संपत्ति से जुड़े कई सारे नए नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुके हैं जो कि देश के आम आदमी आम नागरिक के लिए जानना बहुत ही महत्त्वपूर्ण है

बुजुर्ग माता-पिता का अधिकार: Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025

 

Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि जो संतान अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करती, वह उनकी संपत्ति से बेदखल हो सकती है। यहां तक कि अगर माता-पिता ने संपत्ति गिफ्ट डीड के जरिए बच्चों को दी है, तब भी वे इसे रद्द कर सकते हैं।

Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025
Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025
  • हाल ही में Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक बड़ा फैसला सुनाया गया मां-बाप के हक में अगर बच्चों ने यूटर्न लिया तो प्रॉपर्टी वापस लौटाने होगी
  • यानी माता-पिता की देखभाल ना करने वाले बच्चों को अब अपने मां-बाप की संपत्ति वापस लौटा आनी होगी क्योंकि आपको पता होगा
  • आजकल की जनरेशन जो है वह अपने मां-बाप की सेवा नहीं करती है है ना तो ऐसी संतान को मां-बाप की प्रॉपर्टी से भी बेदखल किया जाएगा
  • देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हाल ही में 2025 में यह सबसे पहला बड़ा फैसला सुनाया संपत्ति प्रॉपर्टी
  • को लेकर यह सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला है हमारे देश में जो कि
  • मां-बाप की देखभाल को लेकर सुनाया गया अब ऐसे बच्चे बच्चों की प्रॉपर्टी रद्द की जाएगी यानी मां-बाप को रखने से ही मना कर देते हैं
  • कई सारे बच्चे बच्ची तो उनको प्रॉपर्टी में किसी तरह का कोई हिस्सा नहीं मिलेगा है ना तो इससे होगा यह कि मां-बाप बुढ़ापे में मोहताज नहीं रहेंगे
  • किसी के भी क्योंकि उनके पास अगर प्रॉपर्टी होगी तो खुद के बच्चे सेवा नहीं कर रहे तो कम से कम वह किसी दूसरे को सेवा पर रखकर
  • तो अपनी प्रॉपर्टी के अगेंस्ट में उनसे सेवा करवा सकते हैं समझ रहे हो आजकल के बच्चे बच्ची तो बुढ़ापे में माता-पिता को रखते नहीं है
  • भोजन समय पर नहीं देते
  • हैं उनके साथ उल्टा मारपीट करते हैं तो इन सब को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ये बड़ा फैसला सुनाया माता-पिता का भरण पोषण करना अनिवार्य होगा
  • बच्चे बच्चों को अब बुजुर्ग मां-बाप को ठुकराना बच्चों को महंगा पड़ेगा और दोस्तों एक ऐसा ही फैसला हाल ही में कुछ महीनों पहले हाई कोर्ट की तरफ
  • से भी सुनाया गया कि बेटे बहू को संपत्ति से भी निष्कासित कर सकते हैं बुजुर्ग सास ससुर मतलब जो बेटे बहू के माता-पिता हो गए
  • वो तो हाई कोर्ट ने एक ऐसे ही केस की सुनवाई करते हुए कहा कि मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल को निष्का का भी अधिकार है कोई भी
  • बुजुर्ग अपनी संपत्ति से बेटे बहू और
  • किसी भी रिश्तेदार को अपनी संपत्ति प्रॉपर्टी जमीन मकान से निष्कासित करने का अधिकार रखते हैं राजस्थान हाई कोर्ट की
  • तरफ से यह बड़ा फैसला सुनाया गया है ना और अगर मां-बाप ने अपनी संपत्ति कोई बच्चे बच्चों को उपहार में भी दी है
  • गिफ्ट डीड की है तो भी उस संपत्ति को रद्द कर सकते हैं माता-पिता यह भी सुप्रीम कोर्ट ने मां-बाप के पक्ष में फैसला सुनाया ठीक है
  • ना तमिलनाडु हाई कोर्ट ने भी हाल ही में कहा था कि अगर बच्चे बच्ची अपने वादे के अनुसार मां-बाप की देखभाल नहीं करते हैं
  • तो भी माता-पिता अपनी संपत्ति का दावा वापस ले सकते हैं

 

Read Also: 

 

Bihar Civil Court Peon Reject List 2025

High Security Number Plate Online Apply 2025 : Hsrp Number Plate Price List

LPC Certificate Online Apply Kaise Kare 2025 : आपने जमीन LPC सर्टिफिकेट कैसे बनाए 2025

 

सस्ता घर फ्लैट दुकान खेत फैक्ट्री खरीदने पर नई नियम लागू : Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025

 

आप Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 सस्ता घर फ्लैट दुकान खेत फैक्ट्री वगैरह कोई भी कमर्शियल या रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका है देश भर में अलग-अलग

लोकेशन पर आप यह प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं सरकार की तरफ से नया पोर्टल लच किया गया बैंक नेट करके जो लोग बैंकों से लोन लेते हैं

अपनी प्रॉपर्टी गाड़ी वाहन जमीन प्लॉट मकान फ्लैट वगैरह पर और अगर उस लोन को समय पर चुकता नहीं करते हैं तो बैंक क्या करते हैं

उस प्रॉपर्टी को नीलाम करते हैं राइट तो उस नीलाम की जाने वाली फ्लैट प्रॉपर्टी जमीन को अब आप आसानी से खरीद पाएंगे

क्योंकि बैंकों द्वारा जप्त किए गए मकान दुकान प्लॉट इन सब की डिटेल अब सरकार एक ही पोर्टल पर जारी करेगी जिसका नाम है

बैंक नेट करके यह नया पोर्टल लॉच किया है बैंकों की ई नीलामी के लिए पोर्टल की शुरुआत की गई है जो पहले ई बिक्री डन था

Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 उसको भी अब बैंक नेट में मर्ज कर दिया है और इस पोर्टल पर आप जाओगे तो यहां पर आपको आवासीय व्यावसायिक कृषि औद्योगिक या सभी तरह की प्रॉपर्टी देश भर में अलग-अलग लोकेशन पर सर्च करने का ऑप्शन मिल जाएगा ठीक

 

गांव की प्रॉपर्टी पर अब नहीं होगा विवाद: Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025

दोस्तों Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 गांव की प्रॉपर्टी पर अब नहीं होगा विवाद सरकार सवा करोड़ लोगों को देगी मालिकाना हक ड्रोन के जरिए सर्वे करवाया जाएगा

जी हां केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार का यह नया प्लान है आम आदमी के लिए बड़ी राहत की बात है सरकार ने ऐलान किया है

पीएम मोदी 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को संपत्ति का अधिकार देंगे अब समझिए सरकार का पूरा प्लान क्या है अभी गांव में

कई लोगों के घर मकान जमीन वगैरह तो हैं लेकिन स्पष्ट

मालिकाना हक नहीं होने की वजह से अक्सर गांव में विवाद लड़ाई झगड़े की खबरें सामने आती है राइट तो अब सरकार ने प्लान बनाया है

बकायदा ड्रोन के जरिए सर्वे करवाया जाएगा और साल 2026 तक करीब सवा करोड़ ग्रामीणों को उनकी प्रॉपर्टी का स्वामित्व कार्ड बांटने

की योजना लॉन्च की है केंद्र सरकार ने और इस स्वामित्व योजना के तहत गांव में लोगों को उनकी प्रॉपर्टी के बाकायदा कागजात व

गैरह उनके नामांतरण रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट सब कुछ बनाकर देगी सरकार देश भर में लगभग 35 लाख गांव का सर्वे करवाया

जाएगा और यह पूरा इस योजना का मकसद भी आप देख सकते हैं जब लोगों को

उनकी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक मिल जाएगा तो उससे वो बैंकों से लोन वगैरह भी ले पाएंगे उस प्रॉपर्टी पर है ना हाल ही में आपको बता होगा

कुछ दिनों पहले भी केंद्र सरकार ने स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड बांटने की शुरुआत भी की थी अभी नए साल के

पहले ही मैंने आपको बताया था अपडेट प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति मालिकों को देश भर में 50 लाख से भी

ज्यादा संपत्ति कार्ड वितरित किए थे अभी न्यू ईयर से पहले 26 दिसंबर को ही है है ना तो सरकार का प्लान ये है

2026 तक देश भर में 2 करोड़ से भी ज्यादा प्रॉपर्टी का मालिकाना हक लोगों को दिया

बैंकों द्वारा जब्त की गई संपत्तियों की खरीद: Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025

सरकार ने Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 बैंक नेट पोर्टल लॉन्च किया है। इस पर बैंकों द्वारा जब्त की गई संपत्तियों की ई-नीलामी होगी, जिससे आम नागरिक रियायती दरों पर मकान, दुकान, और प्लॉट खरीद सकते हैं।

सरकारें अब नहीं कर पाएंगी किसी भी निजी संपत्ति पर अपना कब्जा : Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025

Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025
Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025

न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 एक बड़ा इतिहासिक फैसला सुनाया जिसके मुताबिक सरकारें अब नहीं कर पाएंगी किसी भी निजी संपत्ति पर अपना कब्जा मतलब कोई भी प्राइवेट प्रॉपर्टी है तो उस पर सरकार यूं ही अपना कब्जा नहीं कर सकेगी हर निजी संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकती गवर्नमेंट ये सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सरकार के संदर्भ में यह बड़ा फैसला सुनाया सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी प्राइवेट

प्रॉपर्टी सरकार की नहीं है हर निजी संपत्ति भौतिक संसाधन नहीं है और यह फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 45 साल

Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 पहले अपना ही दिया हुआ फैसला भी पलट दिया 45 साल पहले की बात अलग थी 4546 साल पुराना फैसला पलटते हुए

सुप्रीम कोर्ट ने ये Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025 ऐतिहासिक फैसला सुनाया मतलब अब अगर सरकारें प्राइवेट प्रॉपर्टी पर कब्जा करती है तो सबसे

पहला तो यह कि पर्याप्त मुआवजा देना पड़ेगा मुआवजे के बिना किसी को भी संपत्ति से बेदखल नहीं किया जा सकता है

2003 और 2005 के एक मामले पर सुनवाई करते हुए भी सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया और कहा कि संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक

अधिकार हैं इससे किसी भी व्यक्ति को वंचित नहीं किया जा सकता है तो यह एक आम लोगों के लिए देश के आम नागरिकों

के लिए अच्छा राहत वरा फैसला है

 

Important Links : Jamin Dukan Sampatti Se Related 10 New Rule 2025

 

Jamin Related website in Bihar  Click hre 
Whatsapp Join  Click here
Telegram  Click here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment