IPPB Executive New Recruitment 2025 दोस्तों इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एक नई भर्ती निकाली गई है यह एक ऐसी भर्ती है साथियों इसमें किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी नंबर के आधार पर आपकी जो मेरिट है व बनाई जाएगी स्नातक पास है तो फॉर्म को आप फिल कर सकते हैं सैलरी भी इसमें 30000 रखी गई है तो मैं इस भर्ती के बारे में कंप्लीट जानकारी दूंगा कि इसमें आपकी उम्र क्या होगी चयन प्रक्रिया कैसे होगा सिलेक्शन प्रोसीजर कैसे होगा साथ ही साथ इसका फॉर्म कैसे भरना है
क्योंकि ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं तो सारी जानकारी अगर आपको समझना है जैसे सबसे पहला चीज है कि ऑनलाइन आवेदन
इनका जो आरंभ हुआ है वह 1 मार्च से आरंभ की गई है लास्ट डेट जो रखा रखा गया है वह 21 मार्च तक रखे गए हैं
एप्लीकेशन फी एससी एसटी दिव्यांग को 150 लग रहे हैं बाकी अन्य कैंडिडेट को जो है ₹ 750 देने होंगे IPPB Executive New Recruitment 2025 ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करने होंगे फॉर्म
भरने के लिए आपकी उम्र जो होगी अ 21 वर्ष 1 फरवरी 2025 के अनुसार पूरी होनी चाहिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष आपकी होगी
उम्र में आपको छूटें भी दी गई है बाकी बात की जाए क्वालिफिकेशन को लेकर तो क्वालिफिकेशन बोले ग कि किसी भी विषय में अगर
आपने स्नातक पास किया है तो आप फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने 2025 में नई भर्ती की घोषणा की है, जिसमें अभ्यर्थियों को बिना किसी परीक्षा के मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा। इस लेख में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से देंगे।
Overview Of Content : IPPB Executive New Recruitment 2025
Name Of Artical | IPPB Executive New Recruitment 2025 |
Type Of Artical | Sarkari Job |
Apply Mode | Online |
प्रारंभ होने की तिथि | 01 मार्च 2025 |
भर्ती की प्रमुख जानकारी : IPPB Executive New Recruitment 2025
1. महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2025
2. आवेदन शुल्क : IPPB Executive New Recruitment 2025
SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: ₹150
अन्य सभी श्रेणियों के लिए: ₹775
3. आयु सीमा : IPPB Executive New Recruitment 2025
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष (1 फरवरी 2025 के अनुसार)
अधिकतम आयु: 35 वर्ष
आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार आयु में छूट उपलब्ध होगी।

4. शैक्षणिक योग्यता : IPPB Executive New Recruitment 2025
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
कोई विशेष विषय की अनिवार्यता नहीं है।
चयन प्रक्रिया
चयन पूरी तरह से मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
चयन के चरण : IPPB Executive New Recruitment 2025
मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी – अभ्यर्थियों के स्नातक अंकों के आधार पर।
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) – चयनित उम्मीदवारों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
चिकित्सा परीक्षण (Medical Test) – अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच की जाएगी।
नियुक्ति पत्र जारी (Joining Process) – अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड : IPPB Executive New Recruitment 2025
1. ऑनलाइन आवेदन करें
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
2. व्यक्तिगत जानकारी भरें
अपना पूरा नाम (First, Middle, Last Name)
मोबाइल नंबर और वैकल्पिक नंबर
वैध ईमेल आईडी
जन्मतिथि, लिंग, और वैवाहिक स्थिति
3. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
IPPB Executive New Recruitment 2025 फोटो सिग्नेचर अपलोड करना है देखिए इन्होंने गाइडलाइन भी दे रखा है जब इस पर क्लिक करेंगे तो कंप्लीट गाइडलाइन आपको मिल जाएगी
जिसमें इन्होंने बता रखा है कि फोटोग्राफ जो आपका होगा वह रिसेंट का होना चाहिए और कलरफुल होना चाहिए
फोटो का जो बैकग्राउंड है वह कोशिश करना है वह लाइट कलर में हो तो मैं कहूंगा कि बेटर वाइट बैकग्राउंड ही है और इन्होंने बताया कि
वाइट बैकग्राउंड ही रखें बाकी जब कभी भी आप फोटो को कैप्चर भी करते हैं तो आपको लाइव फोटो भी कैप्चर करने का ऑप्शन तो लाइटिंग
अच्छी होनी चाहिए ऐसे भी फोटो अगर आप क्लिक करवाए हैं तो उसकी लाइटिंग अच्छी हो आपकी फेस अच्छे से दिख रहा हो
कान नाक यह सब दिख रहा हो तो उस प्रकार का फोटो लगाए साइज अगर बनाना है तो डायमेंशन पिक्सेल में आप बनाएंगे
और साइज बनाना है तो 20 से 50 के बी में आपको बनाना है तो ये सारी चीजें इन्होंने ऑलरेडी बता रखा है
जिसको गाइडलाइन वाले में आप आकर एक बार देख सकते हैं
फोटो: हाल ही में खींचा गया, हल्के बैकग्राउंड वाला रंगीन फोटो (20-50 KB)
हस्ताक्षर: सफेद पेपर पर ब्लू/ब्लैक पेन से किया हुआ (10-20 KB)
लाइव फोटो: वेबकैम या मोबाइल कैमरा से अपलोड करना होगा।
Read Also :
Bihar Daroga Online Form 2025 Kaise Bhare : ऐसे भरे दरोगा फॉर्म
RPF Constable Exam City 2025 Check Kaise Kare
4. राज्य और श्रेणी चयन करें : IPPB Executive New Recruitment 2025
आवेदन उसी राज्य से करें जहां आप निवास करते हैं।
अपनी श्रेणी (सामान्य/SC/ST/OBC/दिव्यांग) का चयन करें।
5. शैक्षणिक योग्यता भरें
ग्रेजुएशन डिग्री का नाम, विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण वर्ष, प्रतिशत और वर्ग (First/Second/Third Class)
अगर पीजी (Post Graduation) किया है, तो उसकी जानकारी भी भरें।
6. भाषा और कार्य अनुभव दर्ज करें: IPPB Executive New Recruitment 2025
जो भी भाषाएं आप जानते हैं, उन्हें पढ़ने, लिखने और बोलने की जानकारी भरें।
अगर कोई कार्य अनुभव है, तो उसकी जानकारी भी प्रदान करें।
7. दस्तावेज़ अपलोड करें : IPPB Executive New Recruitment 2025
बाएँ हाथ का अंगूठे का निशान (Left Thumb Impression)
हैंडराइटिंग डिक्लेरेशन (Handwritten Declaration) – एक सफेद कागज पर लिखकर अपलोड करें।
रिज्यूम (Resume) – 50 से 500 KB तक का अपलोड करें।
8. आवेदन शुल्क का भुगतान करें : IPPB Executive New Recruitment 2025
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
भुगतान के बाद पावती रसीद (Receipt) डाउनलोड करें।
9. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें
भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
अगर आप पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग सेक्टर में काम करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार अवसर है। कोई परीक्षा नहीं है, चयन सिर्फ मेरिट के आधार पर होगा। आवेदन प्रक्रिया सरल है, बस सही तरीके से अपनी जानकारी और दस्तावेज़ भरें।
अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं, तो 21 मार्च 2025 से पहले आवेदन करना न भूलें!
महत्वपूर्ण लिंक:IPPB Executive New Recruitment 2025
Notification | Click Here |
Official website | Click Here |
whatsapp join | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद