दोस्तों बिहार में भूमि सर्वे की जो प्रक्रिया है शुरू होने जा रही है मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा कि किस प्रकार आपको अपने भूमि का सर्वे करवानी है इसका क्या गाइडलाइन है किन बातों को आपको ध्यान रखना है जिससे आपको कहीं भी कोई परेशानी ना हो अगर एक भी गलती आप कर देते हैं
तो यह भविष्य में आपको काफी ज्यादा परेशान करता है आपको ऑफिस का चक्कर लगाते लगाते आप परेशान हो जाएंगे और व गलतियां आपको सुधरेगी भी नहीं क्योंकि आप जानते होंगे भूमि से जुड़ा काम करवाने में कितना ज्यादा परेशानी होती है
WORK | BIHAR BHUMI SURVEY |
POST NAME | SARKARI UPDATE |
WORK MODE | OFFLINE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
सर्वे जब होगा तो किन बातों को ध्यान रखना (बिहार ज़मीन सर्वे)
- पहला कर्तव्य आपकी होनी चाहिए कि किस्त बर एवं खाना पूरी के समय रैयत को यथासंभव अपने जमीन पर उपस्थित होनी
- चाहिए मतलब क्या है कि जिस समय आपके किस्त बर या खाना पूरी जो आपकी जमीन सर्वे होती है
- उस समय आपको हर हाल में अपने जो जमीन है जहां भी जमीन है
- वहां आप जरूर उपस्थित रहे इसके अलावा दूसरा गाइडलाइन इन्होंने बताया है
- कि जरूरत पड़ने पर सर जमीन पर घूमकर अपनी जमीन की चौहदी बताए क्योंकि देखिए सर्वे करने जो आते हैं
- वो बाहर के लोग होते हैं आप उनको थोड़ा सा गाइड कर देंगे तो और अच्छी बात होगी
- नहीं तो मान लीजिए व चौहद्दी में गलती कर देंगे किसी मान लीजिए लिखना राम हुआ वह श्याम लिखकर चले गए तो यह परेशानी आपको ही हो जाएगी
- तो अगर आप रहेंगे उनको बताएंगे कि सर उत्तर में यह है दक्षिण में यह है पूर्व में यह है पश्चिम में ये है
- तो इससे संभावना यह होती है कि आपकी जो सर्वे की प्रक्रिया वो बिल्कुल अच्छे तरीके से होगी तीसरा गाइडलाइन है
- कि अपनी जमीन की जो मेर है उसको ठीक-ठाक बना दे ताकि जो भी आपकी सीमाएं हो आपके भूमि के होंगी वोह आसानी
- होगी जो
- जो भी सर्वे करने आएंगे उनको ये जो मेर होता है मेर आप गांव दत में जानते हो होंगे
- कोई एक भूमि होता तो इस प्रकार आप चारों बगल से आड़ी देते हैं या एक तरह से समझिए इसको एक दीवाल टाइप का आप देते हैं
- चारों साइड से तो इसको मेर बोला जाता है इसको आपको अभी से ही ठीक-ठाक कर लेना है जहां तक आपकी भूमि है
- उस अनुसार उसको गिराव कर कर आप रख सकते हैं उसके बाद यहां पर बताया है कि जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र टू में खेसरा बार भरकर सिविल में जमा करें जभी भी सर्वे स्टार्ट होता है
- तो आपको सिविल में अपना डॉक्यूमेंट भी देना होता है तो उस डॉक्यूमेंट में
- प्रपत्र आपको टू भर कर देना होगा जिसमें आपको भूमि से जुड़ा विवरण जिसमें खेसरा नंबर अन्य कई सारे विवरण देने होते हैं
- तो यह प्रपत्र टू आपको कहां से मिलेगा इससे आप कैसे डाउनलोड करेंगे कैसे भर पाएंगे
- उसके बारे में मैं आपको बता देता हूं देखिए इसे डाउनलोड करने के लिए आप
- आपको प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए online STM के वेबसाईट पर जाना है वह से आप देख सकते है
- आपको भूमि से जुड़ा जो विवरण है वो भरना होता है
- आपके सर्वे में लगने वाले हैं व सभी फॉर्म का जो लिंक है हमारे ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगे आप यहीं से इसे डाउनलोड कर सकते हैं
- तो यहां तक आपकी जो पॉइंट है वो क्लियर हो चुका होगा
बिहार जमीन सर्व मे कौन कौन सा कागजात लगता है (बिहार ज़मीन सर्वे)

आपको देने होंगे यह प्रपत्र टू जब आप सिविल में जमा करेंगे तो इसमें कुछ प्रमाण पत्र देने होते हैं जैसे स्वघोषणा प्रपत्र टू जो ये आप भरेंगे इस के साथ आपको कुछ कागजात है जो आपको देने पड़ेंगे वो कागजात कौन सा है तो सबसे पहला कागजात है
जमाबंदी संख्या की विवरण मल गुजारी रसीद की छा प्रति अगर आपके पास है तो देना होगा मतलब कि आपके जमीन का अगर आपने रसीद कटवाया है वो रसीद आपको इसमें देना होगा इसके अलावे खतियान का जो नकल है अगर आपके पास उपलब्ध है उसे आप यहां पर दे सकते हैं अगर जमीन आपके दादा परदादा के
नाम से है अगर उनकी मृत्यु हो चुकी है तो मृत्यु होने की जो तिथि है कब उनकी मृत्यु हुई है वो बता सकते हैं अगर जन्म प्रमाण पत्र होगा तो और भी बेटर हो सकता है
जन्म प्रमाण पत्र की जो फोटोकॉपी है आप लगा सकते हैं इसके अलावा बताया गया है कि आवेदक का हित अर्जन करने वाले जो मृता का वारिस हो उसका प्रमाण पत्र आपको देने होंगे मतलब मान लीजिए आपके जमीन दादा परदादा का है
अब उनके पिता या उनके पोता है तो आपको इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट आपको देने होंगे तो यह जब वंशावली आप बनाते हैं उसमें यह पूरी डिटेल भी होती है तो यहां पर आप वंशावली दे सकते हैं जो प्रपत्र
थ्री होता है जिसके बारे में आगे बताया भी गया है एक और डिटेल इन्होंने बताया है कि सक्षम न्यायालय का आदश हो तो उसकी जो सचि प्रति है वो देना होगा मतलब बहुत सारे ऐसे भूमि होते हैं जिस पर केस चलते हैं दो-तीन आदमी लफरा होता है
तो बोलता है कि ये मेरा भूमि है वो बोलता है मेरा तो उस परे केस चलता है तो लास्ट में केस जो भी लोग जीतता है तो उसका जो सचिव प्रति होगा केस जीतने का जो प्रति होगा वो आप यहां पर लगा सकते हैं ऐसा मुद्दा है तो नहीं है तो ये जरूरी नहीं है इसके अलावा यहां पर बताया गया है कि रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र थ्री में
- भरकर संलग्न कागजात के साथ सिविल में जमा करें मतलब इसके लिए प्रपत्र थ्री भरना होगा
- फिर प्रपत्र थ्री मिलेगा कहां से तो इसी वेबसाइट पर आएंगे तो प्रपत्र आपको थ्री मिल जाएंगे
- जो कि वंशावली के लिए है आप इस पर क्लिक करेंगे इस फॉर्म को आप डाउनलोड कर सकते हैं
- अगर आप इसके ऊपर भी कमेंट करेंगे कि वंशावली कैसे बनाया जाता है कैसे इसका फॉर्म भरता
- तो यहां तक आपने समझ लिया होगा तो इतने सारे डॉक्यूमेंट को आपको सिविल में जो है जमा करने होंगे
- जब भूमि की माफी होगी भूमि के लिए जो आएंगे सर्वे करने वहां पर यह सब आपको खुद से करवाना होगा
- उसके बाद क्या होगा कि ये सब प्रक्रिया जब होता है तो ये सब कागजात चला जाता है आपके ऑफिस में अब ऑफिस से जब ये पूरी प्रक्रिया जब होती है
- उसके बाद आपको क्या होता है कि प्रपत्र सेवन एवं एल एमपी जो है आपको मिलान करने के लिए मिलता है
- अब इसको जो है अच्छे से आपको जांच करना होता है यह आपको जो जमीन सर्वे के लिए जो अमीन होते हैं
- वह आपको देते हैं उसको आपको देखना होता है उसमें अगर कोई गलती होती है तो इसको सुधारने के लिए आपको प्रपत्र एट यानी प्रपत्र आठ जो होता है
- वह आपत्ति के लिए होता है इसको आपको भर कर देना होता है मतलब कि जब जमीन की सर्वे हो जाती है उसको मिलान करते हैं
- कोई गलती है तो प्रपत्र आठ भरना है इसका भी लिंक हमारे वेबसाइट पर आपको यहां पर मिल जाएगा प्रपत्र ए को ट को आप भरकर आप जमा कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर बताया गया है कई बार क्या होता है कि जब सर्वे आपका हो जाता है
सर्वे का जो रिपोर्ट आता है इसमें आपके जो प्रोसी है वह इस पर दावा करते हैं कि नहीं यह जो सर्वे है यह गलत तरीके से हुआ है इसमें मेरे भी भूमि है तो इसके लिए एक पक्ष रखा जाता है तो उस पक्ष में आपको उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना है

बताना है कि नहीं यह मेरा है इसके लिए जो भी डॉक्यूमेंट है आपको दिखाना होगा यह ध्यान रखिएगा उसके अलावा यहां पर अगला जो पॉइंट रखा गया है प्ररूप अधिकार अभिलेख मान क्षेत्र की जांच कर ले अगर गलत हो तो प्रपत्र 14 भरे अब यह सब प्रक्रिया जब हो जाता है
नक्शा मिलान (बिहार ज़मीन सर्वे)
- आपकी जो भी भूमि है उसका नक्शा आपको एक प्रकार से दिया जाता है उसको आपको अच्छे से मिलान करना होता
- अगर इस नक्शे में भी कोई गलती है इसमें चौहदी भी है उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम रहता है
- इसमें भी कोई गलती है तो इसके लिए आपको प्रपत्र 14 भरना होगा इसको भरने का भी लिंक मैंने दे दिया है
- यहीं पर प्रपत्र 14 का लिंक मिलेगा इसे आप डाउनलोड करकर भरकर आप जमा कर सकते हैं इसके अलावा बता बताया गया है
- अंतिम रूप से तैयार अधिकार अभिलेख एवं मानचित्र का अवलोकन कर ले गलत होने पर क्या है कि आपको प्रपत्र या जो 21 है
- उसको भरकर आप आपत्ति दर्ज कर सकते हैं मतलब जब फाइनल आपका यह सर्वे की जो आपके पास कॉपी मिलेगी
- इसमें आपको पूरी जानकारी मिलान करने के लिए बोला जाएगा इसमें अगर कोई गलती है
- जिसमें आपके सर्वे की डिटेल होगी आपकी नक्शा की डिटेल होगी तो उसके लिए प्रपत्र आपको एक केस भरना होगा
- उसके बाद यहां पर बताया गया है कि अधिकार अभिलेख की 1 प्रति सिविल या जो बंदोबस्त कार्यालय है
- वहां से आपको अवश्य प्राप्त करना है
- मतलब क्या है कि जो आपका यह आपकी यह पूरी प्रक्रिया होती है इसके बाद आपका जो खतियान होता है वह आपके नाम से इशू कर दिया जाता है
तो इसका एक कॉपी जो है अधिकार अभिलेख के जो सिविल होते हैं वहां से ले सकते हैं या बंदोबस्त कार्यालय जो है वहां से आप इससे प्राप्त करकर अपने पास अवश्य सुरक्षित रख ले तो इस प्रकार आपके जो है जमीन का सर्वे प्रक्रिया होने वाली है
तो इन सभी गाइडलाइन को अगर आप फॉलो करेंगे तो आपको कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी अपने जमीन को सर्वे करवाने में और आप कहीं भी मिस्टेक भी नहीं करेंगे अब इसमें
मैंने कई सारे पॉइंट बताया जैसे प्रपत्र टू है प्रपत्र थ्री है इसके अलावा भी कई सारे प्रपत्र है अगर आपको उस प्रपत्र को भरने में परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं
IMPORTENT LINK HERE
APPLY LINK | CLICK HERE |
NOTIFICATION LINK | CLICK HERE |
OFFICIAL LINK | CLICK HERE |
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद