Site icon Sarkari Clock

बिहार ज़मीन सर्वे शुरू कैसे करवाएं अपने ज़मीन का सर्वे जाने पूरी जानकारी 2024

बिहार ज़मीन सर्वे

बिहार ज़मीन सर्वे

दोस्तों बिहार में भूमि सर्वे की जो प्रक्रिया है शुरू होने जा रही है मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा कि किस प्रकार आपको अपने भूमि का सर्वे करवानी है इसका क्या गाइडलाइन है किन बातों को आपको ध्यान रखना है जिससे आपको कहीं भी कोई परेशानी ना हो अगर एक भी गलती आप कर देते हैं

तो यह भविष्य में आपको काफी ज्यादा परेशान करता है आपको ऑफिस का चक्कर लगाते लगाते आप परेशान हो जाएंगे और व गलतियां आपको सुधरेगी भी नहीं क्योंकि आप जानते होंगे भूमि से जुड़ा काम करवाने में कितना ज्यादा परेशानी होती है

WORK BIHAR BHUMI SURVEY
POST NAME SARKARI UPDATE
WORK MODE OFFLINE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

सर्वे जब होगा तो किन बातों को ध्यान रखना (बिहार ज़मीन सर्वे)

 

बिहार जमीन सर्व मे कौन कौन सा कागजात लगता है (बिहार ज़मीन सर्वे)

बिहार ज़मीन सर्वे

आपको देने होंगे यह प्रपत्र टू जब आप सिविल में जमा करेंगे तो इसमें कुछ प्रमाण पत्र देने होते हैं जैसे स्वघोषणा प्रपत्र टू जो ये आप भरेंगे इस के साथ आपको कुछ कागजात है जो आपको देने पड़ेंगे वो कागजात कौन सा है तो सबसे पहला कागजात है

जमाबंदी संख्या की विवरण मल गुजारी रसीद की छा प्रति अगर आपके पास है तो देना होगा मतलब कि आपके जमीन का अगर आपने रसीद कटवाया है वो रसीद आपको इसमें देना होगा इसके अलावे खतियान का जो नकल है अगर आपके पास उपलब्ध है उसे आप यहां पर दे सकते हैं अगर जमीन आपके दादा परदादा के

नाम से है अगर उनकी मृत्यु हो चुकी है तो मृत्यु होने की जो तिथि है कब उनकी मृत्यु हुई है वो बता सकते हैं अगर जन्म प्रमाण पत्र होगा तो और भी बेटर हो सकता है

जन्म प्रमाण पत्र की जो फोटोकॉपी है आप लगा सकते हैं इसके अलावा बताया गया है कि आवेदक का हित अर्जन करने वाले जो मृता का वारिस हो उसका प्रमाण पत्र आपको देने होंगे मतलब मान लीजिए आपके जमीन दादा परदादा का है

अब उनके पिता या उनके पोता है तो आपको इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट आपको देने होंगे तो यह जब वंशावली आप बनाते हैं उसमें यह पूरी डिटेल भी होती है तो यहां पर आप वंशावली दे सकते हैं जो प्रपत्र

थ्री होता है जिसके बारे में आगे बताया भी गया है एक और डिटेल इन्होंने बताया है कि सक्षम न्यायालय का आदश हो तो उसकी जो सचि प्रति है वो देना होगा मतलब बहुत सारे ऐसे भूमि होते हैं जिस पर केस चलते हैं दो-तीन आदमी लफरा होता है

तो बोलता है कि ये मेरा भूमि है वो बोलता है मेरा तो उस परे केस चलता है तो लास्ट में केस जो भी लोग जीतता है तो उसका जो सचिव प्रति होगा केस जीतने का जो प्रति होगा वो आप यहां पर लगा सकते हैं ऐसा मुद्दा है तो नहीं है तो ये जरूरी नहीं है इसके अलावा यहां पर बताया गया है कि रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र थ्री में

सर्वे का जो रिपोर्ट आता है इसमें आपके जो प्रोसी है वह इस पर दावा करते हैं कि नहीं यह जो सर्वे है यह गलत तरीके से हुआ है इसमें मेरे भी भूमि है तो इसके लिए एक पक्ष रखा जाता है तो उस पक्ष में आपको उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना है

बिहार ज़मीन सर्वे

बताना है कि नहीं यह मेरा है इसके लिए जो भी डॉक्यूमेंट है आपको दिखाना होगा यह ध्यान रखिएगा उसके अलावा यहां पर अगला जो पॉइंट रखा गया है प्ररूप अधिकार अभिलेख मान क्षेत्र की जांच कर ले अगर गलत हो तो प्रपत्र 14 भरे अब यह सब प्रक्रिया जब हो जाता है

नक्शा मिलान (बिहार ज़मीन सर्वे)

तो इसका एक कॉपी जो है अधिकार अभिलेख के जो सिविल होते हैं वहां से ले सकते हैं या बंदोबस्त कार्यालय जो है वहां से आप इससे प्राप्त करकर अपने पास अवश्य सुरक्षित रख ले तो इस प्रकार आपके जो है जमीन का सर्वे प्रक्रिया होने वाली है

तो इन सभी गाइडलाइन को अगर आप फॉलो करेंगे तो आपको कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी अपने जमीन को सर्वे करवाने में और आप कहीं भी मिस्टेक भी नहीं करेंगे अब इसमें

मैंने कई सारे पॉइंट बताया जैसे प्रपत्र टू है प्रपत्र थ्री है इसके अलावा भी कई सारे प्रपत्र है अगर आपको उस प्रपत्र को भरने में परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं

 

 

IMPORTENT LINK HERE

APPLY LINK CLICK HERE
NOTIFICATION LINK CLICK HERE
OFFICIAL LINK CLICK HERE

 

Exit mobile version