UP B.ED Admission Start 2025 यूपी से बीएड करना तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि यूपी बीएड 2025 का जो फॉर्म फिलप की प्रक्रिया है शुरू हो चुकी है इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूं कि कैसे इसका फॉर्म आपको फिल करना है लिंक नीचे टेबल पर है इस पर क्लिक करकर इसका एलिजिबिलिटी देख सकते हैं इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है तो आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं
क्योंकि यहां पर आपको लिंक मिलता है अने यहां से नोटिस डाउनलोड कर पाएंगे फॉर्म फिलप की प्रक्रिया 15 फरवरी से स्टार्ट की गई है
8 मार्च तक फॉर्म को फिल कर सकते हैं आपकी परीक्षा भी जो 20 अप्रैल है उसी डेट को आयोजित भी की जाएगी
बाकी फॉर्म भरने में कोई भी परेशानी होती है तो इनका कंट्रोल रूम का का जो नंबर है इससे आप कांटेक्ट कर सकते हैं
Overview OF Content : UP B.ED Admission Start 2025
Name Of Artical | UP B.ED Admission Start 2025 |
Type Of Artical | Admission |
Apply Mode | Online |
Bord Name | Up Board |
Apply | Start |
अगर आप उत्तर प्रदेश में बीएड करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है! यूपी बीएड 2025 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस लेख में आपको आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और परीक्षा की तैयारी से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
रजिस्ट्रेशन कैसे करे : UP B.ED Admission Start 2025

- आइए समझते हैं फॉर्म भरना कैसे है तो देखिए यहां पर एक ऑप्शनमिलता है क्लिक यर टू न्यू यूजर रजिस्टर का जिस पर आपको क्लिक करना है
- जैसे ही आप यहां पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने इसका जो फॉर्म है वह खुलना शुरू होता है यहां पर भी सारी चीजें आपको बताई गई है
- कि फॉर्म भरने के लिए जो डेटलाइन है वह क्या है एप्लीकेशन फी किस कैंडिडेट को कितना देना पड़ेगा वह भी जानकारी आप यहां पर देख पाएंगे
- वही अगर आप लेट फाइन के साथ फॉर्म भरते हैं तो फिर आपका फी इतना लगेगा यह भी ध्यान रखिएगा तो
- फॉर्म भरने से पहले ये सारी गाइडलाइन एक बार जरूर देखें आई एग्री करें फिर सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना
- है और यहां से इसको पहले क्लोज करें फिर आपको पर्सनल डिटेल फिल करना होगा जैसे आपका जो भी नाम होगा
- 10वीं के सर्टिफिकेट या मार्कशीट पे उसके अकॉर्डिंग भरेंगे जैसे जो नाम होगा आप अपना नाम लिखेंगे क्योंकि यह आर्टिकल
- बिल्कुल डेमो परपस से बनाई जा रही है तो यह जानकारी बिल्कुल डमी बताई जा रही है आप अपना एक्चुअल जानकारी को फिल करेंगे
- फिर पिताजी का जो भी नाम होगा यहां पर आपको लिखना है और उसी नाम को दोबारा से आपको ने की जरूरत होगी
- माता जी का जो भी नाम होगा आपको लिखना है और यहां पर माता जी का नाम को दोबारा से आपको फिल करना है जो भी आपका डेट ऑफ बर्थ
- होगा कैलेंडर मिलता है सबसे पहले जो भी साल हो उसे आप यहां से बढ़ा घटा सकते हैं उस साल को चुनेंगे
- उसके बाद डेट ऑफ बर्थ को दोबारा से कंफर्म करेंगे अपना ईमेल आईडी डालेंगे ईमेल आईडी को दोबारा डालेंगे
- मोबाइल नंबर डालेंगे मोबाइल नंबर को यहां से कंफर्म करेंगे और एक ऑप्शन मिलता है जनरेट ओटीपी जिस पर क्लिक करना है
- इसके लिए आपको कैप्चा कोड को फिल करना होगा फिर सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है है फिर बताया गया है
- कि आपके नंबर पर ओटीपी भेजे गए हैं ईमेल को भी चेक करें आप ओके वाले विकल्प पर क्लिक करें
- अब ओटीपी को फिल करने के बाद वैलिडेट ओटीपी पे क्लिक
- करेंगे ओटीपी सक्सेसफुल वेरीफाई होता है ओके वाले विकल्प पर क्लिक करें फिर जो कैप्चा कोड मिल रहा है
- उसे फिल कर कर एक ऑप्शन मिलता है रजिस्टर का जिस पर क्लिक करना है इस प्रकार देखेंगे आपका जो रजिस्ट्रेशन है कंप्लीट होता है
Read also :
Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 : बिहार ग्राम कचहरी मेरिट जारी ऐसे करे चेक
Bihar Amin Aur Driving Training 2025 : बिहार अमिन और ड्राईवर की ट्रेनिंग के लिए आवेदन शुरू
Bihar Gram Kachahari Check Merit List 2025 : ग्राम कचहरी मेरिट लिस्ट चेक करे
महत्वपूर्ण तिथियां : UP B.ED Admission Start 2025
फॉर्म भरने की शुरुआत: 15 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 8 मार्च 2025
परीक्षा की तिथि: 20 अप्रैल 2025 (संभावित)
अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
पात्रता मानदंड : UP B.ED Admission Start 2025
यूपी बीएड 2025 के लिए आवेदन करने से पहले यह जानना आवश्यक है कि आप इसके लिए पात्र हैं या नहीं। पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:
शैक्षिक योग्यता:
आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) या पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए।
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों में छूट दी गई है।
निवास प्रमाणपत्र:
उत्तर प्रदेश के निवासी या अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन करने की प्रक्रिया : UP B.ED Admission Start 2025
1. पंजीकरण करें : UP B.ED Admission Start 2025
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “New User Registration” पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी भरें (नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर)।
“Generate OTP” पर क्लिक करें और प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर पंजीकरण पूरा करें।
2. आवेदन पत्र भरें : UP B.ED Admission Start 2025

“Edit Application” पर क्लिक करें और निम्नलिखित विवरण भरें:
व्यक्तिगत जानकारी (नाम, जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी, पहचान प्रमाण, संचार पता)
शैक्षिक जानकारी (10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिटेल)
परीक्षा केंद्र का चयन करें (5 प्राथमिकताएं दें)
3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें : UP B.ED Admission Start 2025
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाणपत्र (यदि यूपी से बाहर के हैं)
- आय प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
4. आवेदन शुल्क भुगतान करें : UP B.ED Admission Start 2025

भुगतान ऑनलाइन मोड में करें (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग)।
श्रेणी के अनुसार शुल्क:
फॉर्म सबमिट करने के बाद अगला कदम : UP B.ED Admission Start 2025
आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद “Final Submit” पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र और पेमेंट रसीद का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
किसी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
परीक्षा की तैयारी कैसे करें : UP B.ED Admission Start 2025
सिलेबस को समझें: परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, शिक्षाशास्त्र और मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाते हैं।
अभ्यास करें: पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें और मॉक टेस्ट दें।
समय प्रबंधन: परीक्षा में समय को सही तरीके से विभाजित करें।
रिवीजन करें: पढ़े हुए विषयों को बार-बार दोहराएं।
Important Links : UP B.ED Admission Start 2025
Online Apply | Click Here |
Login Here | Click Here |
OFFicial Website | Click here |
Click Here |
निष्कर्ष
यूपी बीएड 2025 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सरल है, लेकिन हर स्टेप को ध्यान से पूरा करना आवश्यक है।
इस गाइड के अनुसार आवेदन करने से आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। परीक्षा की तैयारी में अभी से जुट जाएं और सफलता प्राप्त करें।
अगर आपको आवेदन से संबंधित कोई समस्या होती है, तो आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर से सहायता प्राप्त करें।
मिलते है अगले आर्टिकल
शुभकामनाएँ!
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद