Post Matric Scholarship Documents List 2025 बिहार में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए शुरू हो चुकी है। हालांकि, कई छात्र फॉर्म भरना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह स्पष्ट नहीं होता कि आवेदन के लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो चिंता न करें! इस आर्टिकल में आपको आवेदन से जुड़ी हर जरूरी जानकारी दी जाएगी ताकि आपका फॉर्म रिजेक्ट न हो और आप आसानी से स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकें।
कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए : Post Matric Scholarship Documents List 2025
आवेदन के लिए दस्तावेज तैयार रखें:
आधार कार्ड
यह अनिवार्य है क्योंकि फॉर्म भरते समय सत्यापन के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है।
शैक्षणिक प्रमाण पत्र
10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट: Post Matric Scholarship Documents List 2025
- पिछले वर्ष की पासिंग मार्कशीट (जैसे, अगर आप इंटरमीडिएट में हैं, तो 10वीं की मार्कशीट; स्नातक के लिए 12वीं की मार्कशीट)।
- 10वीं का जो मार्कशीट है या फिर सर्टिफिकेट है वो आपके पास होनी चाहिए क्योंकि ये मांगा जाता है ठीक है और उसके बाद
- आपका जो लास्ट ईयर पासिंग सर्टिफिकेट मार्कशीट होता है जैसे कि मान लीजिए आपने अगर इंटरमीडिएट में अध्ययन कर रहे हैं
- होते हैं तो उससे पहले आपने 10थ पास किया हुआ है तो उसका जो लास्ट ईयर पासिंग
- सर्टिफिकेट है वो आपको देना पड़ता है Post Matric Scholarship Documents List 2025 अगर आप स्नातक कर रहे होते हैं फर्स्ट ईयर में है तो आपका उससे पहले आपने 12वीं पास किया होगा
- तो आपका लास्ट ईयर पासिंग सर्टिफिकेट हो गया ठीक है तो यही जो है पासिंग मार्कशीट आपको देना होता है
- लास्ट ईयर का जो भी आप कोर्स कर रहे होते हैं उससे लास्ट में आपने जो भी मार्कशीट पास किया हुआ है वो आपको देना होता है
- यहां पे बैंक पासबुक आपको देना होता है मतलब कि बैंक डिटेल्स आपको देना होता है चूंकि पैसे जो है आपको उसी खाते में भेज जाते हैं
- जो आपका कास्ट सर्टिफिकेट होता है इनकम होता है रेसिडेंट होता है तीनों आपको देना होता
- है अब यहां पे काफी सारे जो विद्यार्थी हैं ना वो क्या करते हैं कि बहुत ही पुराना र डॉक्यूमेंट लगा देते हैं
- या फिर कई डॉक्यूमेंट अपने नाम से बनाते हैं कई सारे डॉक्यूमेंट जो अपने फादर के नाम से मदर के नाम से बना जाते हैं
- जो कि गलत हो जाता है तो इसको ध्यान में रखना है ध्यान में ये रखना है कि इनके पोर्टल पे आइएगा तो आपको जो ही जानकारी
- Post Matric Scholarship Documents List 2025 यहां पे दिया गया है कि सबसे पहले देखिए आपके पास आधार कार्ड होनी चाहिए जाति प्रमाण पत्र होनी चाहिए
- तो जाति प्रमाण पत्र जो है वर्तमान तिथि का मतलब होता है करंट का बना होना चाहिए हाल फिलहाल का बना होना चाहिए
- स्कॉलरशिप का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर होता है, इसलिए यह डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से लिंक होना चाहिए।
- यह वर्तमान तिथि का और आपके नाम से होना चाहिए। माता-पिता के नाम से बने जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।
निवास प्रमाण पत्र
यह भी हाल ही में बना हुआ और आपके नाम से होना चाहिए।
आय प्रमाण पत्र
इसे आप अपने नाम से या अपने माता-पिता के नाम से बनवा सकते हैं। यह भी वर्तमान तिथि का होना चाहिए।
फीस रसीद और बोनाफाइड सर्टिफिकेट
प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम के छात्रों को अपने संस्थान से फीस रसीद और बोनाफाइड सर्टिफिकेट जमा करना होगा।
फोटो और संपर्क विवरण
हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अनिवार्य है।
Read Also :
15 Card Make For Goverment Benefits: सरकारी लाभ उठाने के लिए ये 15 कार्ड अवश्य बनवाए
Bihar Swachhata Sathi Bharti Apply 2025
महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखें: Post Matric Scholarship Documents List 2025
- पुराने दस्तावेज़ न लगाएं। पोर्टल पर अपलोड करने के लिए वर्तमान तिथि के दस्तावेज़ मान्य होंगे।
- सभी प्रमाण पत्र आपके नाम से ही होने चाहिए, अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
बैंक खाते का डीबीटी से लिंक होना जरूरी : Post Matric Scholarship Documents List 2025
आप का आधार जो है डीवीटी लिंक इन है या फिर नहीं है और नहीं है तो किस तरह से घर बैठे ही ऑनलाइन किसी भी
बैंक में आपका अकाउंट है तो आप मिल्टो में उसको लिंक कर सकते हैं फ्री ऑफ कॉस्ट में कोई आपको चार्ज भी नहीं देना पड़ता है
तो उस आर्टिकल को देखिएगा तो आपको समझ में आएगा ठीक है तो ये सारे चीजें बताया गया है और इसमें
देखेंगे बताया गया है कि प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम के लिए मेंटेनेंस शुल्क का दावा करते समय छात्रों को सत्यापन
उद्देश्य के लिए फी रिसीप्ट बोनाफाइड पर अपनी एडमिशन डेट प्रदान करने की आवश्यकता होगी
यानी कि जो भी प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम है मेंटेनेंस शुल्क है उसका आप दावा करते हैं वो आपको लेना है
तो उसके लिए आपको फी रिसिप्ट जो कि आपके संस्थान कॉलेज से बनाकर दिया जाता है या फिर बोनाफाइड वो आपको देना होगा
एडमिशन डेट प्रदान करने की आवश्यकता होगी जिसके माध्यम से ही आपको यह वाला जो मेंटेनेंस शुल्क है और पाठ्यक्रम की शुल्क है
आपको देखने को मिलेगा न चीजों
को ध्यान रखिएगा ठीक है इसके बाद यहां पे देखेंगे तो आपका फी रिसिप्ट मैंने बताया फोटो भी आपका लगेगा फोटो भी अपलोड करना होता है
और मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आपको देना ही देना है तो ये सारे जो है डॉक्यूमेंट आपके पास होनी चाहिए
फॉर्म भरने के लिए और फॉर्म भरने के लिए नीचे आएंगे तो यहां पे आपको लिंक मिल जाएगा
एससी एसटी का और बीसीबीसी का दोनों का जो फॉर्म है शुरू कर दिया गया है लेकिन ध्यान रखिएगा फॉर्म शुरू किया गया है
अपने बैंक खाते को डीबीटी से लिंक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। अगर आपका खाता लिंक नहीं है,
तो इसे ऑनलाइन फ्री में चेक और लिंक किया जा सकता है।
आवेदन के लिए पात्रता : Post Matric Scholarship Documents List 2025
वर्तमान में Post Matric Scholarship Documents List 2025 केवल इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष कोर्स के छात्रों के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया चालू है। स्नातक, पीजी, और अन्य कोर्स के लिए आवेदन जल्द शुरू होंगे।
कैसे करें आवेदन : Post Matric Scholarship Documents List 2025
- पोर्टल पर जाएं और सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करें।
- लिंक किए गए SC/ST और BC/EBC फॉर्म सेक्शन पर क्लिक करें।
- सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म के सत्यापन के बाद आपको स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा।
यदि Post Matric Scholarship Documents List 2025 आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको कोई समस्या या संदेह हो, तो कमेंट सेक्शन में पूछें। आपकी मदद के लिए हम हमेशा तैयार हैं।
अब समय न गंवाएं। जरूरी दस्तावेज तैयार करें, रजिस्ट्रेशन करें, और फॉर्म भरें। बिहार सरकार की इस योजना का पूरा लाभ उठाएं
Important Links : Post Matric Scholarship Documents List 2025
Type Of Artical | Scholarship |
Official Website | Click here |
Whatsapp Join | Click here |
Telegram Join | Click here |
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद