PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
देखिए बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास जो है खुद का घर नहीं है ठीक है तो पीएम आवास योजना के तहत जो है
घर बनाने के लिए उन सभी को जो है पैसे दिए जाते हैं तो इसका जो ऑनलाइन आवेदन है उसको शुरू कर दिया गया है
इस वीडियो में जो है ग्रामीण की हम जानकारी नहीं देने वाले हैं क्योंकि ग्रामीण की जानकारी हमने बहुत पहले दिया था
कि उसका जो आवेदन है ना वह पंचायत स्तर से ऑफलाइन मोड में होता है इस वीडियो में जो है
शहरी क्षेत्र की हम जानकारी देने वाले हैं क्योंकि पीएम आवास योजना 2.0 
के तहत जो आवेदन है ना उसको यहां पे शुरू किए गए हैं फॉर्म कैसे भरना है किनको जो है
कितना बेनिफिट मिलेगा इसके साथ ही साथ कौन-कौन से डॉक्यूमेंट आपके पास होनी चाहिए
इसमें जो है चार तरह के अलग-अलग स्कीम होते हैं जिसके माध्यम से जिस प्रकार के स्कीम के बेनिफिट आप लेना चाहते हैं
उसका आप फायदा यहां पे उठा सकते हैं तो कैसे जो है फॉर्म को भरना है स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे
डॉक्यूमेंट के रिगार्डिंग भी जानकारी देंगे और साथ ही साथ फॉर्म भरने के बाद किस तरह से आपका जो स्कीम का सेक्शन होता है

 

NAME PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024
POST SARKARI YOJNA
Apply Mode ONLINE
 

Official Webiste

click here

 

आवेदन प्रक्रिया : PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024 

  • PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024 सबसे पहले पीएम वायू आपको सर्च करना है अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में
  • तो फर्स्ट में देखेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का जो पोर्टल है ना देखने को मिल जाएगा ठीक है तो यहां से इसको ओपन कर लीजिएगा यहां पे थ्र जो देख सकते हैं कि लकीर बना हुआ है जिस पे आप क्लिक करेंगे तो प्रधानमंत्री जो अर्बन वाला पोर्टल है जहां से आप फॉर्म फिल कर सकते हैं वो वाला
  • पोर्टल का जो लिंक है ना वो देखने को मिलेगा क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह से इनका जो पोर्टल है

ना ओपन हो जाएगा यहां पे जो है डिस्क्लेमर दिया गया है कि प्रधानमंत्री अ जो योजना है अर्बन 2.0 के तहत अगर आप फॉर्म भरते हैं

और कोई भी आपसे पैसे की डिमांड करता है तो उसको नहीं देना है क्योंकि वो फ्रॉड आपके साथ कर सकता है

PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024 अप्लाई करने का जो लिंक है ना यहीं पे आपको देखने को मिलेगा जिस पे आपको क्लिक कर देना है स्कीम के बारे में जो है

पूरी जानकारी यहां पे दिया गया है इसमें ₹ लाख तक का जो बेनिफिट है वोह आपको देखने को मिलता है अब इसमें देखेंगे तो चार तरह के

  • जो है स्कीम बनाए गए हैं अ अगर मान लीजिए आप फॉर्म को भरना चाहते हैं तो किसी एक स्कीम का जो है
  • सिलेक्शन करके आपको फॉर्म को भरना होगा ठीक है तो यहां पे सबसे पहले आप लाइव ऑनलाइन के बटन प क्लिक करेंगे
  • तो जो भी इनका इंस्ट्रक्शन है आपको देखने को मिल जाएगा तो एक बार इसको समझिए क्योंकि फॉर्म भरते समय यह जानकारी
  • आपसे पूछे जाएंगे ठीक है तो यहां पे सबसे जो पहला यहां पे देखेंगे अ स्कीम है इसमें बेनिफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन जिसको शॉर्ट में बी स बोला जाता है बीएलसी के तहत वो लाभार्थी जो है बेनिफिट ले सकते हैं जिनके पास खुद का 45 स्क्वायर मीटर जमीन है और

उसमें अपना घर बनाना चाहते हैं उनका जो फैमिली इनकम है 3 लाख तक है जैसे कि वो ईडब्ल्यूएस में आते हैं

ईडब्ल्यूएस का मतलब यह हुआ है ना कि ₹ लाख तक का आपका पारिवारिक इनकम है तो आप ईडब्ल्यूएस माने जाएंगे ठीक है

तो उनको जो है लाख तक का जो बेनिफिट है गवर्नमेंट के तरफ से दी जाएगी घर बनाने के लिए तो

अगर आपके पास खुद का जमीन है इतना मीटर आपके पास जमीन है और आप खुद का घर बनाना चाहते हैं

तो इस स्कीम के तहत अपना जो एप्लीकेशन फॉर्म है उसको भर सकते हैं दूसरा देखेंगे तो

अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप करके है जिसको एचपी बोला जाता है

 

Eligibility Creteria:PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024

  •  भारत का नागरिक होना चाहिए
  • किसी अन्य सरकारी आवास पहल से लाभ नहीं होना चाहिए
  • 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है
  • MIG-I या मध्यम आय वर्ग-1 – ₹6 लाख से ₹12 लाख सालाना

 

Documents क्या क्या लगेगा : PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024

  • बैंक खाता नंबर
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड

 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे : PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024 

 सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप भरना है जो भी आपने स्कीम का सिलेक्शन किया हुआ है व यहां पे आपको देखने को मिलेगा
जिसमें अब यहां पे आप बदलाव नहीं कर सकते हैं एप्लीकेंट का नेम और आधार नंबर भी यहां पे देखने को मिलता है
जिसको मैंने ब्लर कर रखा हुआ है यहां पे जो भी लाभार्थी हैं उनका पैन कार्ड बना हुआ है तो उनका जो पैन कार्ड नंबर नंबर है
यहां पे दर्ज कर देंगे नहीं बना हुआ है तो आप इसको छोड़ सकते हैं यहां पे जो भी बेनिफिसरी है उनका जो भी डेट ऑफ बर्थ है
कैलेंडर के माध्यम से आप चूज कर लेंगे जो भी उनका ईयर होगा मंथ
  • होगा और डे होगा ठीक है इस तरह से उनका जो एज है ना कैलकुलेट करके यहां पे बता दिया जाता है
  • फिर यहां पे जो भी उनका जेंडर है महिला है कि पुरुष है उसकी जानकारी बताएंगे यहां पे जो भी उनका मेरिटल स्टेटस है
  • वह बताएंगे कि मैरिड हैं या फिर अनमैरिड हैं उसके बाद यहां पे जो भी उनका फादर का नेम है आधार के अनुसार यहां पे अ लिखना है
  • और उनका जो आधार नंबर है व भी यहां पे टाइप करना है उसके बाद उनका जो भी मदर का नेम है
  • व आधार के अनुसार यहां पे लिखना है और उनका आधार नंबर भी यहां पे आपको टाइप कर देना है
  • अगर मान लीजिए वो काम करते हैं तो यहां पे बताएंगे किस
प्रकार के काम करते हैं नहीं करते हैं तो न नॉट इंप्लायड भी कर सकते हैं या फिर अदर भी आप डाल सकते हैं
अगर वो काम करते हैं तो उसका सिलेक्शन करेंगे तो पूछा जाएगा किस प्रकार के काम करते हैं ठीक है
तो यहां पे देखने को मिल जाएगा फिर उनका जो भी हाईएस्ट क्वालिफिकेशन है उसकी जानकारी बताएंगे कि कहां तक पढ़े-लिखे हैं
अगर नहीं पढ़े लिखे हैं तो नो एजुकेशन कर सकते हैं मैट्रिक तक पढ़े लिखे हैं तो इसका सिलेक्शन करेंगे
इंटरमीडिएट किए हैं तो इसका सिलेक्शन कर सकते हैं अगर उन्होंने बैचलर किया हुआ है या फिर मास्टर किया हुआ है तो इसका भी

PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024
PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024
  • सिलेक्शन आप यहां से कर सकते हैं फिर यहां पे देखेंगे हाउसहोल्ड कैटेगरी जो है ऑटोमेटिक ले लिया जाएगा
  • क्योंकि अगर आप 3 लाख तक अपना जो फैमिली इनकम डालेंगे तो ईडब्ल्यूएस क अण तक गर्त आएंगे
  • अगर 6 लाख तक डालेंगे तो एलआईजी का अत गर्त आएंगे और 9 लाख तक डालेंगे तो एमआईजी के
  • अंद गर्त आप यहां पे आएंगे अगर आपके पास कहीं भी आपके फैमिली में पक्का घर है इंडिया में कहीं भी तो
  • आप यहां पे यस कर सकते हैं नथा इसको नो करेंगे जो भी आपका फैमिली इनकम है यहां पे आपने डाला हुआ है
  • वोह आपको देखने को मिल रहा है जिसमें आप यहां पे एडिट नहीं कर सकते हैं इसका जो सर्टिफिकेट है
इनकम सर्टिफिकेट आपको यहां पे चूज फाइल के बटन पर क्लिक करके अपलोड करना होगा
क्योंकि इसके लिए आपको सर्टिफिकेट देने की जरूरत पड़ती है फिर अपना जो भी रिलीजन है बताएंगे हिंदू है
मुस्लिम है क्रिश्चन है है जो भी है उसका सिलेक्शन करेंगे अगर आप पीएम स्व निधि ठीक है या फिर बिल्डिंग एंड
अदर कंट्रक्शन वर्कर हैं आंगनवाड़ी वर्कर हैं या फिर किसी प्रकार की पीएम विश्वकर्मा सफाई कर्मी इस प्रकार की
बेनिफिट ले चुके हैं ठीक है उसके लाभार्थी हैं तो आप यहां पे सस करेंगे नथा इसको सीधे यहां पे नो कर देंगे
फिर अपना जो भी कैटेगरी है बताएंगे किस कैटेगरी से आते
कैटेगरी है सिलेक्शन: PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024 
हैं जनरल एससी एसटी ओबीसी जो भी आपका कैटेगरी है उसका सिलेक्शन करेंगे अगर
आप इस प्रकार के राज्य कानून के तहत किसी भी प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र के तहत अधु सचित योजना
विकास क्षेत्र के भीतर रहते हैं तो आप यहां पे यस कर सकते हैं नहीं तो इसको सीधे नो करेंगे
अब यहां पे अपना जो भी एड्रेस है ना उसको आपको फिल करना है सबसे पहले तो अपना जो प्रजेंट
एड्रेस है वो आपको बताना है फिर यहां पे अपना जो भी परमानेंट एड्रेस है वो आपको फिल करना है
अगर दोनों सेम है तो आप यहां पे टिक कर देंगे ये वाला भर के तो ये भी यहां पे सेम हो जाएगा ठीक है उसके बाद यहां पे अपना जो
  • भी मोबाइल नंबर है ईमेल आईडी है उसको भी डालेंगे अब यहां पे आपको वो वाला एड्रेस डालना है
  • जहां पे आपको को घर बनवाना है यानी कि कंस्ट्रक्शन का काम करवाना है तो हो सकता है कि आपका
  • जो घर है उससे अलग आप कहीं अपना जो है घर बनाना चाहते हैं या फिर सेम उसी जगह पे बनाना चाहते हैं
  • जहां पे आप रह रहे हैं तो आप यहां पे टिक कर सकते हैं तो आपका ये एड्रेस जो है फील हो जाएगा अगर
  • आप अलग-अलग इसकी जानकारी देना चाहते हैं मान लीजिए आप जहां पे रह रहे हैं वहां पे आपको घर नहीं
  • बनवाना है कहीं और आपका जमीन है जहां पे आपको घर बनवाना है तो उसकी जानकारी यहां पे जरूर से मेंशन

दस्तावेजअपलोड : PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024

कर दीजिएगा ठीक है ईमेल आईडी मोबाइल नंबर भी आपको देना होगा और जो भी आपका भूमि का दस्तावेज है
वो आपको यहां पे अपलोड भी करना होगा जो भी आपने जमीन लिखवाया हुआ है जिस पे आप घर बनाना चाहते हैं
उसका जो भी अ आपका रजिस्ट्री का डीड हो गया या फिर जमीन का जो रजिस्ट्री का पेपर हो गया वह आपको यहां पे
अपलोड करना होगा यहां से अपलोड कर लीजिएगा ठीक है यहां पे देखेंगे तो पूछा जा रहा है कि क्या वर्तमान शहर
कस्बे में आप कितने वर्षों से रह रहे हैं जहां पे रह रहे हैं वह कितने वर्षों से आप रह रहे हैं तो यहां पे आपको वर्ष
भी देखने को मिलेगा अगर 10 साल से अधिक से रह रहे
  • हैं तो इसका सिलेक्शन कर सकते हैं वन से जीरो यर रह रहे हैं तो इसका सिलेक्शन आप कर सकते हैं ठीक है
  • उसके बाद जो भी आपके पास फिलहाल घर है जिसमें आप रह रहे हैं वोह खुद का घर है या फिर आप रेंट पर रह रहे हैं
  • या फिर आपके पास कोई घर है ही नहीं खुद का घर है मान लीजिए कच्चा घर है जिस पे आप रह रहे हैं तो यहां पे कर सकते हैं
  • आपके पास घर है ही नहीं तो नो हाउस भी आप यहां पे कर सकते हैं अब यहां पे जो भी अपना फैमिली का डिटेल्स है
  • वो आपको बतानी होगी जिसमें सबसे पहले अपने पत्नी का नाम यहां पे लिखेंगे उनका डेट ऑफ बर्थ लिखेंगे रिलेशन में वाइफ यहां पे जेंडर उनका

मेंबर को जोड़ना: PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024

बताएंगे उनका आधार नंबर और यहां पे वो क्या करती हैं इसमें से कोई एक सलेक्शन कर लेंगे और भी मेंबर को जोड़ना है
तो यहां पे ऐड के बटन पर क्लिक करके और भी मेंबर आपके घर में हैं उन सभी की जानकारी यहां पे जरूर से ऐड कर दीजिएगा
अब यहां पे जो भी बैंक खाता डिटेल्स है ना वो आपको भरना है जिसमें सबसे पहले अकाउंट नंबर उसी अकाउंट नंबर को कंफर्म करेंगे
यहां पे जो अपना आईएफसी कोड है वो आपको डालनी है गेट बैंक डिटेल्स के बटन पे क्लिक करेंगे तो आपका जो भी बैंक का नेम है और ब्रांच का नेम है यहां पे फैच कर लिया जाता है इसके बाद अगर आपने अमृत 2.0 एसबीएम 2.0 या फिर
इस प्रकार के बहुत सारे स्कीम है जिसका बेनिफिट उठाया हुआ है तो आप यहां पे यस करेंगे नहीं तो
सीधे यहां पे नो करेंगे उसके बाद यहां पे आपको टिक करना है टिक करने के बाद एक बार जो है प्रीव्यू उनका जरूर
देख लीजिएगा कि आपने जो भी फॉर्म फिल अप किया हुआ है वह सही से फिल अप किया हुआ है कि नहीं किया हुआ है
कहीं भी किसी प्रकार की मिस्टेक लग रहा है तो आप यहां पे अभी भी जाकर उसको सुधार कर सकते हैं आपको लगता है
कि हमने जो है सभी जानकारी सही से फिल किया हुआ है तो यहां पे सेव यानी कि सुरक्षित करे के बटन
पे क्लिक करेंगे इस तरह से आपका जो एप्लीकेशन है ना
स्टेटस चेक करना: PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024
PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024 सबमिट हो जाता है और आपको जो एक आईडी यहां पे मिलता है जिसको नोट डाउन करके रख लेना है
कभी भी एप्लीकेशन का जो स्टेटस है चेक करना है तो आपको ये वाला लिंक जो है डिस्क्रिप्शन बॉक्स
में देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करेंगे तो यहां से आप अपने फादर नेम मोबाइल नंबर से जो है
इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं नहीं तो आपके पास जो आईडी है उसका भी सलेक्शन करके उसका
नंबर यहां पे डालकर मोबाइल नंबर डालकर यहां पे अपने एप्लीकेशन का जो स्टेटस है समय-समय पर चेक कर सकते हैं

  IMPORTANT LINK: PM Awas Yojana aavedan kaise kare 2024

Application Status CLICK HERE 
 CHECK LIST  CLICK HERE 
Apply Online CLICK HERE 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment