देश भर में नया टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 लागू हो चुका है और इसके मुताबिक एक नियम तो यह होगा कि अब भारत का कोई भी नागरिक जिंदगी भर नौ से ज्यादा सिम कार्ड नहीं खरीद सकेगा अगर इससे ज्यादा SIM CARD लेता है तो सीधा जुर्माना लगेगा यहां तक कि गलत तरीके से SIM CARD अगर आप लेते हो तो 3 साल तक की जेल और 50 लाख तक का आपको फाइन भरना पड़ सकता है और नए नियम के तहत भारत का कोई भी व्यक्ति पूरी जिंदगी में नौ से ज्यादा सिम कार्ड खरीद भी नहीं पाएगा हालांकि इस नियम में एक अपवाद भी है
जम्मूकश्मीर और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के लोग अधिकतम छह SIM CARD ही ले सकेंगे
जम्मूकश्मीर और नॉर्थ
ईस्ट के राज्यों के लोग अधिकतम छह सिम कार्ड ही ले सकेंगे बाकी दूसरे राज्यों के लोग लोगों को नौ SIM CARD तक की लिमिट होगी अच्छा इसके अलावा भी दोस्तों नए टेलीकॉम एक्ट में कई बदलाव लागू हुए हैं

देखिए आप नए कानून की आठ बड़ी बातें सबसे पहला तो मैंने आपको बताया मैक्सिमम नौ सिम कार्ड लेने की इजाजत होगी भारतीयों को नौ के बाद ऊपर ₹50000 से लेकर 2 लाख तक का जुर्माना और फर्जी तरीके से सिम कार्ड लेते हो अगर
फर्जीवाड़ा SIM CARD खरीदने पर
फर्जी तरीके से SIM CARD लेते हो अगर आप कई लोग जो फर्जीवाड़ा करने के लिए लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए सिम कार्ड खरीदते हैं तो ऐसे सिचुएशन में 50 लाख का जुर्माना और 3 साल तक की जेल की
सजा होगी एक और बदलाव है इसमें इमरजेंसी के समय सरकार नेटवर्क या टेलीकॉम सर्विस को सस्पेंड कर सकती है ये राइट्स अब इस नए टेलीकम्युनिकेशन एक्ट के तहत गवर्नमेंट को आ चुके हैं इसके अलावा इमरजेंसी के समय मैसेज के प्रसार को भी जहां चाहे रोक सकती है
गवर्नमेंट एक और बदलाव है प्रमोशनल मैसेज भेजने से पहले अब कंपनियों को ग्राहकों की अनुमति सहमति भी लेनी होगी
इसके अलावा इस नए कानून के साथ ही पुराने सभी टेलीकॉम कानून भी समाप्त हो जाएंगे
और टेलीकॉम कंपनियों के लाइसेंसिंग व्यवस्था को भी आसान किया जाएगा ठीक है तो ये तो नए टेलीकॉम कानून की आठ बड़ी बातें हो गई अभी
ध्यान से बने रहिएगा
150 साल पुराना इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 को भी खत्म कर दिया जाएगा
अंग्रेजों के जमाने से भारत में कानून लागू है इसको भी अब खत्म कर दिया नया टेलीकॉम एक्ट इसे रिप्लेस कर देगा इसके अलावा 1933 का एक वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट है यह कानून भी खत्म हो जाएगा ये भी अंग्रेजों के जमाने का कानून
है सरकार का कहना है कि फर्जी सिम कार्ड और लोगों के साथ होने वाली धोखाधड़ी साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए ये नए टेलीकॉम एक्ट में कई तरह के प्रावधान जोड़े गए हैं
9 से ज्यादा SIMCARD लेने पर | 50000-2लाख तक जुर्माना |
फर्जी तरीका से SIMCARD लेने पर | 50 लाख रुपया और 3 साल तक जुर्माना |
WEBSITE लिंक | CLICK HERE |
जिनमें जेल जाने से लेकर भारी वरकम जुर्माने तक के प्रावधान को शामिल किया गया है अच्छा एक बात मैंने आपको बताई कि किसी यूजर के आधार कार्ड से नौ से ज्यादा सिम कार्ड खरीदें तो फिर आपको जुर्माना भरना पड़ेगा
राइट पहली गलती के लिए 500 और दूसरी बार गलती करते हो तो 2 लाख का जुर्माना लगेगा अब ऐसे में दोस्तों आप पता कैसे लगाओगे
आपके आधार पर कितने SIM CARD जारी हुए हैं ये पता लगाने के लिए
आपके आधार पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं ये पता लगाने के लिए
भी गवर्नमेंट ने ऑफिशियल पोर्टल लांच कर रखा है सिंपल आपको संचार साथी पोर्टल पर जाना है जैसे आप google लिखे SANCHARSATHI.GOV.IN आएगा गवर्मेंट का पोर्ल वाला ये वेबसाइट आपको खोलनी है और यहां पर नीचे आप देख पा रहे होंगे ऑप्शन आ रहा है
नो यर मोबाइल नंबर कनेक्शन टी ए एफ सीओपी इससे नीचे आओगे आप तो सीटी सजन सेंट्रिक सर्विस के अंदर यहां पर आपको ऑप्शन मिलेगा नो यूअर मोबाइल कनेक्शंस ठीक है इस पे क्लिक करना है जैसे इस पे क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पोर्टल खुलेगा
जिसमें आपको यहां पर अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर करना है यहां पर ये कैप्चा डालना है
जो भी इमेज में टेक्स्ट आ रहे हैं और यहां पर फिर आपको आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा वो डालने का रहेगा
जैसे आप ये आपकी डिटेल्स एंटर करोगे फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा कुछ यूं अभी मैंने मोबाइल में नंबर मेरे डाले तो ये आप देख सकते हैं
मेरे सेम नंबर पर जिस आधार कार्ड पर मेरा नंबर इश्यूड है उसमें टोटल चार नंबर लिंक्ड है या चार नंबर उस नंबर से मतलब उस आधार कार्ड से लिए हुए हैं
ठीक है तो ये चारों आप मोबाइल नंबर देख सकते हैं इनमें से अगर कोई मोबाइल नंबर आपका नहीं है तो आप नोट माय नंबर पर क्लिक करके रिपोर्ट भी
सबमिट कर सकते हैं अगर कोई नंबर आपको नहीं चाहिए तो नोट रिक्वायर्ड पर क्लिक करके भी आप रिपोर्ट कर सकते हैं तो ये सब ऑप्शन आपको इस पोर्टल पर मिल जाएंगे
1 जुलाई से ही और वो कौन से नियम है ट्राई की तरफ
इन नियमों को भी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया जा रहा है और अब एक बार फिर SIM CARD संबंधित ये नियम बदलने वाले हैं 1 जुलाई से और ये नियम एमएनपी
यानी कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के संबंधित नियमों में बदलाव करने का फैसला किया सिम स्वेप फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए ट्राय की तरफ से ये नए नियम लागू किए जा रहे हैं और इस नए नियम के मुताबिक अगर आप सिम स्वेप करवाते हो यानी कि आपका SIM CARD कहीं चोरी हो गया या आपका SIM CARD टूट गया आपने नया सिम इशू करवाया तो नया सिम लेने के बाद सेम नंबर का नया सिम लेने के बाद अब आप अपने सिम कार्ड को पोर्ट नहीं कर पाओगे एमएनपी या पोर्टिंग के लिए आपको मिनिमम 7 दिन का इंतजार करना पड़ेगा ओके तो ये दोस्तों सिम कार्ड को लेकर कुछ महत्त्वपूर्ण नए नियम बड़े बदलाव
उम्मीद है आपको जरूर जानने मिले होंगे
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद