Site icon Sarkari Clock

IAS Abhishek Singh क्या वापसी करने वाले है अपने पद पर 2024

abhishek

abhishek

IAS Abhishek Singh क्या वापसी करने वाले है अपने पद पर 

उत्तर प्रदेश के एक आईएस हैं नाम है ABHISHEK को कॉलेज में एक लड़की से प्यार हुआ लड़की ने किसी और से शादी कर ली तो इनका दिल टूट गया टूटे दिल के साथ यूपीएससी की तैयारी में जुट गए साल 2010 में आईएस बने 12 साल तक काम किया और फिर एक तस्वीर वायरल हो गई जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन्हें सस्पेंड कर दिया तो आइए साहब चल पड़े एक्टर बनने कुछ गानों में नजर आए एक्टिंग भी की लेकिन वहां भी कुछ खास बात बनी नहीं इसी बीच उन्होंने आईएएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया कयास लगे कि लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे पर ऐसा भी

नहीं हुआ अब लोकसभा के चुनाव खत्म हो चुके हैं तो अभिषेक नौकरी पर दोबारा वापस आना चाहते हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखा IAS abhishek sing 

लेकिन सरकार ने इंकार कर दिया अब आगे इस मामले में क्या हो सकता है आईएएस IAS ABHISHEK SING की पूरी कहानी क्या है किन वजहों से यह चर्चा में बने रहते हैं चलिए शुरुआत से जानते हैं फैज अहमद फैज साहब के नजम की कुछ लाइने हैं वो इस तरह हैं कि हम जीते जी मसरूफ रहे कुछ इश्क किया कुछ काम किया काम इश्क के आड़े आता रहा और इश्क से काम उलझता रहा फिर आखिर तंग आकर हमने दोनों को अधूरा छोड़ दिया अभिषेक सिंह की जिंदगी पर यह लाइने एकदम

IAS abhishek

 

सटीक बैठती हैं दरअसल IAS abhishek  दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई कर रहे थे तब उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया लेकिन लड़की की शादी किसी और से से हो गई अभिषेक का दिल टूट गया उन्हें आत्महत्या तक के ख्याल आने लगे लेकिन जैसे-जैसे खुद को संभाला और तय किया कि अब यूपीएससी की तैयारी करेंगे उन्होंने परीक्षा दी और साल 2011 में यूपीएससी क्लियर करके आईएस बन गए आईएस बनने के बाद अभिषेक की जॉइनिंग यूपी कैडर में हुई फिर 2015 में उन्हें 3 साल के लिए दिल्ली कैडर भेज दिया गया 2018 में प्रतिनियुक्ति 2 साल के लिए और बढ़ा दी गई इस दौरान उन्होंने 2 साल की मेडिकल लीव ले

ली फिर 19 मार्च 2020 को दिल्ली सरकार ने उन्हें वापस यूपी कैडर ही भेज दिया लंबे वक्त तक IAS abhishek  ने यूपी में जॉइनिंग ही नहीं की 30 जून 2022 को उन्होंने यूपी में जॉइनिंग की फिर आए गुजरात के विधानसभा चुनाव जहां ड्यूटी करने के लिए यूपी सरकार ने ऑब्जर्वर की एक लिस्ट भेजी लिस्ट में अभिषेक का भी नाम था उन्हें ऑब्जर्वर के तौर पर गुजरात भेजा गया यही वो वक्त था जब उनकी कहानी में एक ट्विस्ट आ गया 

ऑब्जर्वर के पद से क्यों हटाया 

इलेक्शन कमीशन की कार के साथ एक फिल्मी हीरो की तरह पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया कैप्शन में लिखा गुजरात चुनाव के लिए अहमदाबाद में

ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगी है पीछे जो कार थी उस पर बड़ा-बड़ा ऑब्जर्वर लिखा था उनकी यह फोटो वायरल हो गई आयोग को यह बात पसंद नहीं आई और उन्हें ऑब्जर्वर के पद से हटा दिया गया चुनाव आयोग ने कहा कि ऑब्जर्वर का काम जिम्मेदारी वाला है कोई पब्लिसिटी स्टंट का नहीं इस इंसीडेंट के बाद IAS abhishek बिना छुट्टी लिए गायब हो गए जिस वजह से यूपी सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड कर दिया सस्पेंशन के बाद अभिषेक अपने पुराने प्यार के पास वापस लौट गए वो थी एक्टिंग अभिषेक ने पहले भी भी प्राक और जुबिन नौटियाल के गाने में

IAS abhishek

काम किया था उन्हें एक्टिंग का हमेशा से शौक था इसलिए उन्होंने netfx3 में उन्होंने गीतकार जानी के लिखे हुए और डी संधू के गाए हुए गाने याद आती है में भी एक्टिंग की इसके बाद 3 अक्टूबर 2023 को अभिषेक ने आईएस से इस्तीफा दे दिया इधर देश में लोकसभा चुनाव भी होने वाले थे सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि IAS abhishek  अब राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे अभिषेक चूंकि जौनपुर के रहने वाले थे चुनाव के लिए बीजेपी को जौनपुर से मजबूत प्रत्याशी की तलाश थी खबरें आई कि बीजेपी से अभिषेक को टिकट मिल सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं बीजेपी ने यहां से कृपाशंकर

को टिकट दिया जो कि इस बार चुनाव हार गए

IAS ABHISHEK वापसी चाहते है

अब आज खबर यह है कि अभिषेक इस्तीफे के बाद फिर से नौकरी में वापसी चाहते हैं केंद्र सरकार के डीओपीटी यानी डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने राज्य सरकार से इसके लिए मंजूरी मांगी थी लेकिन यूपी सरकार की ओर से इसे नामंजूर कर दिया गया है हालांकि दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के मुताबिक नियुक्ति विभाग के जानकारों का कहना है कि इसके बावजूद भी केंद्र सरकार चाहे तो अभिषेक की बा बहाली करा सकती है अब केंद्र सरकार का इस पर क्या फैसला होगा अभिषेक दोबारा ड्यूटी जवाइन कर पाएंगे या नहीं इस मामले में जो भी अपडेट होगा हम आप

तक यूं ही पहुंचाते रहेंगे इस खबर पर आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आपके लिए तमाम जानकारी लेकर आए

Exit mobile version