CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply – बिहार के स्टूडेंट को मिलेगा लैपटॉप ऐसे करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply दोस्तों बिहार सरकार के द्वारा एक काफी जबरदस्त प्रतियोगिता परीक्षा का जो आयोजन है वह किया जा रहा है। इस प्रतियोगी परीक्षा में अगर मान लीजिए आपके घर में कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के कोई विद्यार्थी है तो उसको पार्टिसिपेट करवा सकते हैं। इसमें फायदा यह होने वाला है कि अगर बच्चे शॉर्टलिस्टेड किए जाते हैं ना इसमें अगर इस प्रतियोगिता परीक्षा में अगर वह पास करते हैं तो बच्चों को यहां पर जो लैपटॉप है वह दिया जाएगा। बहुत सारे केसेस में क्या है कि उनको नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे, मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावे उनको एक सर्टिफिकेट भी मिलने वाले हैं। तो इस आर्टिकल में मैं आपको सारी चीजें बताऊंगा कि यह प्रतियोगी परीक्षा है क्या? इसमें कैसे भाग लेना है?

 

Table of Contents

Overview OF content : CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

 

Name OF Artical  CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply
Type of artical  Latest update
Form Fill Start  18 नवंबर 2025
Last Date  27 नवंबर 2025

 

 

इसकी चयन प्रक्रिया कैसे होने वाली है? परीक्षा जो होगा, परीक्षा कैसे होगा और इसका जो सेंटर है वह कहां रहने वाले हैं? वो सारी चीजें मैं इस आर्टिकल में बताने वाला हूं। क्योंकि इसमें जो चयन प्रक्रिया होगा ना आपकी परीक्षा होगी ऑनलाइन उसके माध्यम से ही चयन प्रक्रिया बच्चों को किया जाएगा। तो यह बहुत अच्छा मौका है। अगर आप कक्षा छठी से 12वीं के बीच के स्टूडेंट हैं या आपके परिवार में कोई है तो उनको यह आर्टिकल शेयर कर दीजिएगा

 

यह प्रतियोगिता क्या है?

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (BCST) की ओर से दो प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं:

1. श्रीनिवास रामानुजम टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025

 

 यह उन छात्रों के लिए है जो गणित (Maths) पसंद करते हैं।

 

2. सर सी.वी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2026

यह परीक्षण विज्ञान (Science) वाले छात्रों के लिए है।

दोनों परीक्षाएं कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए खुली हैं।

 इस प्रतियोगिता में क्या मिलेगा

चयनित छात्रों को निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाएंगे:

 राज्य स्तर पुरस्कार : CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

  • पहला स्थान: लैपटॉप + मेडल + प्रशस्ति पत्र

  • दूसरा स्थान: लैपटॉप + मेडल + प्रशस्ति पत्र

  • तीसरा स्थान: लैपटॉप + मेडल + प्रशस्ति पत्र

 जिला स्तर पुरस्कार : CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

  • पहला स्थान: ₹5000 + मेडल + प्रमाणपत्र

  • दूसरा स्थान: ₹3000 + मेडल + प्रमाणपत्र

  • तीसरा स्थान: ₹2000 + मेडल + प्रमाणपत्र

 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां : CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

  • आवेदन शुरू: 18 नवंबर

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 27 नवंबर

  • एडमिट कार्ड जारी: 28 नवंबर

  • परीक्षा तिथि:

  • 29 नवंबर

  • 30 नवंबर

  • 1 दिसंबर

परीक्षा ऑनलाइन होगी, लेकिन परीक्षा देने के लिए आपको सरकारी पॉलिटेक्निक या इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्धारित केंद्र पर जाना होगा।

 परीक्षा का पैटर्न : CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

  • परीक्षा में 25 वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे

  • प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का

  • गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग

  • परीक्षा 4 पालियों में आयोजित होगी:

    1. सुबह 10:00 – 11:00

    2. दोपहर 12:00 – 1:00

    3. दोपहर 2:00 – 3:00

    4. शाम 4:00 – 5:00

कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं : CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

 बिहार के निवासी
 कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थी
 इच्छुक विद्यार्थी Math या Science किसी भी विषय (या दोनों) में परीक्षा दे सकते हैं

 आवेदन कैसे करें (स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया) : CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

 

CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply
CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

 

 

Step 1: गूगल खोलें

सर्च करें: Online Update STM

Step 2: वेबसाइट खोलें

साइट में जाकर “Scholarship” या “सरकारी योजना” कैटेगरी पर क्लिक करें।

Step 3: टैलेंट सर्च टेस्ट का लिंक चुनें

  • Maths Test या

  • Science Test
    दोनों में से किसी एक या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Step 4: रजिस्टर करें

  • छात्र का नाम

  • माता-पिता का नाम

  • जन्म तिथि

  • जेंडर

  • क्लास

  • कैटेगरी

  • आधार नंबर (ऑप्शनल)

  • पता (गांव, पोस्ट, थाना)

  • मोबाइल नंबर व OTP वेरीफिकेशन

  • ईमेल ID व OTP वेरीफिकेशन

Step 5: स्कूल विवरण भरें

  • स्कूल का नाम

  • स्कूल का पता

  • जिला और ब्लॉक

  • पिन कोड

Step 6: परीक्षा केंद्र चुनें

अपने जिले में उपलब्ध पॉलिटेक्निक/इंजीनियरिंग कॉलेज को चुनें।

Step 7: डॉक्यूमेंट अपलोड करें

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • स्कूल ID कार्ड

  • सिग्नेचर

Step 8: फॉर्म सबमिट करें

प्रीव्यू देखें → गलती सुधारें → Confirm करें → फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

Step 9: प्रिंट निकालें

फॉर्म और लॉगिन डिटेल अपने पास सुरक्षित रखें ताकि एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें।

 एडमिट कार्ड : CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

एडमिट कार्ड 28 नवंबर को उसी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

निष्कर्ष

यह परीक्षा मेधावी छात्रों के लिए शानदार मौका है। अगर आप कक्षा 6 से 12वीं के छात्र हैं, या आपके घर में कोई बच्चा पढ़ रहा है, तो इस परीक्षा का लाभ ज़रूर उठाएं।
लैपटॉप, नगद पुरस्कार, मेडल और प्रमाणपत्र जीतने का सुनहरा अवसर है। 

 

Read Also : 

 

Barauni Refinery Scholarship 2025 : बिहार के छात्र को मिलेगा 2 लाख जाने कब से मिलेगा

 

Important Links : CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

 

Official website  click here 
Online apply   click here 
Whatsapp Join   click here 
Telegram Join   click here 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment