Birth Certificate id kaise banaye 2024 | जन्म प्रमाण पत्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा एक नई पोर्टल की शुरुआत की गई है इस पोर्टल की मदद से ही अब आपका जो जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की जो काम है अब की जाएगी क्योंकि आप जानते होंगे इससे पहले जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ अलग पोर्टल हुआ करता था अब उस पोर्टल से मिलता जुलता बहुत सारे ऐसे वेबसाइट बन चुके थे जिससे काफी ज्यादा ही स्केम हो रहे थे काफी सारे लोग गलत वेबसाइट से जाकर अपना जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते थे और बहुत सारे ऐसे लोग होते थे जो

कुछ पैसे लेकर जो है लोगों को जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही निर्गत कर देते थे हालांकि वो बिल्कुल स्केम था वो बिल्कुल गलत तरीका था लेकिन मैं आपको इस नए पोर्टल के बारे में बता रहा हूं जहां से आप जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बना सकते हैं साथ ही साथ अभी इसका जो आईडी और पासवर्ड मिलने की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है आप इसका आईडी और पासवर्ड भी ले सकते हैं इससे फायदा यह होगा कि जितने भी लोग अगर आपके पास आते हैं जन्म प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र बनावाने तो उसके लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है आप उसी

आईडी पासवर्ड की मदद से आप जितना चाहे जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना तो वह आप बना सकते हैं तो आइए पूरी जानकारी डिटेल में समझाते हैं

 जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन करना 

देखेंगे इस लिंक है जो कि ऑफिशियल पोर्टल है गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का अब यहीं से जो है आप जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं इस पोर्टल पर आना कैसे है तो इसके लिए आप अपने मोबाइल लैपटॉप में जो भी ब्राउजर है उसे ओपन करें hm.

com आम लोगों के लिए यहां पर जनरल पब्लिक वाले ऑप्शन पर आना है दूसरा है जो रजिस्टर फेसलिया इंस्टिट्यूशन है उनके लिए मतलब कि जो ऑपरेटर नियुक्त किए जाते हैं किसी विभाग में जैसे आरटीपीएस काउंटर हो गया या अन्य जगहों पर उनके लिए यह ऑप्शन है तो अगर आप आप एक आम नागरिक है तो आपको अपना अकाउंट बनाना है तो जनरल पब्लिक वाले ऑप्शन पर ही आपको क्लिक करना है अब यहां पर देखिए दो ऑप्शन है पहला है कि जिनका पहले से ही अकाउंट बना है अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर कैप्चा कोड को डालकर लॉग इन करेंगे जिनका अभी तक अकाउंट नहीं बना है आपको सबसे पहले साइन अप वाले विकल्प पर

जन्म प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र

क्लिक करना है जिसमें सबसे पहले जो भी आपका फर्स्ट नेम होगा यहां पर आप अपना फर्स्ट नेम लिखेंगे और जो भी लास्ट नेम होगा मिडिल नेम होगा तो मिडिल अन्यथा लास्ट नेम आप यहां पर लिखेंगे आपका जेंडर जो भी होगा मेल है या फीमेल है वह बताएंगे यह ध्यान रखिएगा कि ये जो आईडी आप बना रहे हैं आप अपना बना रहे हैं इससे किसी का जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना है तो उसका अलग डिटेल आप को फिल करना है आईडी आप किसी के भी नाम से बना सकते हो और जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र किसी अन्य व्यक्ति के नाम से भी बना सकते हैं मतलब एक आईडी बनाएंगे तो

कई सारे आप जो है सर्टिफिकेट बना सकते हैं कोई दिक्कत नहीं होने वाले हैं बाकी आपका जो भी डेट ऑफ बर्थ होगा कैलेंडर मिल जाता है यहां से सबसे पहले साल चयन करेंगे जो महीना होगा और जो डेट होगा उसे इस प्रकार चयन करेंगे नेक्स्ट वाले विकल्प पर आपको क्लिक करना है अब यहां पर देखिए आपसे एड्रेस पूछा गया है एड्रेस में दो ऑप्शन है एक है इन इंडिया और एक आउटसाइड इंडिया अगर आप इंडिया में ही रहते तो इन इंडिया वाले ऑप्शन को टिक करना है आपका जो भी स्टेट है उससे चैन करना है जो भी आपका डिस्ट्रिक्ट होगा उसे यहां से आपको चैन करना होगा फिर आपका जो भी सब डिस्ट्रिक्ट

मतलब कि जो भी आपका ब्लॉक होगा उसे चैन करना है विलेज का नाम चैन करना है या आप टाउन से होंगे तो टाउन यहां पर चैन करेंगे तो उसकी डिटेल आएगी तो हमने विलेज चुना है तो विलेज का नाम चेंज करना है अपना पिन कोड देना है बिल्डिंग नंबर या बिल्डिंग का नाम है तो आप दे स सते हैं हालांकि यहां पर रेड नहीं बना है स्टार नहीं बना है जहां पर यह रेड देख रहे हैं बना हुआ है वह डिटेल आपको देना जरूरी है जहां पर नहीं बना है व छोड़ सकते हैं हाउस नंबर है तो बताए स्टेट का नाम बताए जो भी आपका लोकैलिटी या पोस्ट ऑफिस होगा वह जानकारी देना है एक ऑप्शन नेक्स्ट का मिलेगा जिस

पर क्लिक करना है अब आप अगले स्टेप में आते हैं

आधार नंबर लिंक करना

जहां पर आपका आधार की डिटेल पूछी गई है तो जो भी आधार नंबर होगा उसे बताएंगे नेशनलिटी में इंडियन चैन करना है इस चेक बॉक्स पर टिक करना है एक ऑप्शन नेक्स्ट का मिले जिस पर क्लिक करना है अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना है जो नंबर आप देना चाहेंगे उसे डालने के बाद एक ऑप्शन मिलेगा सेंड ओटीपी का जिस पर क्लिक करना है आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया होगा उस ओटीपी को यहां पर फिल करना है एक ऑप्शन वेरीफाई का मिलेगा जिस पर क्लिक करना है फिर आप अपना ईमेल आईडी देना चाहे तो ईमेल आईडी डालेंगे कैप्चा कोड को डालकर

आप ओटीपी अनवा करर आप ईमेल को वेरीफाई कर सकते हैं सेंड ओटीपी पर क्लिक करकर अगर ईमेल नहीं देना चाहते तो एक ऑप्शन मिलता है स्किप एंड रजिस्टर का जिस पर क्लिक करना है इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट होता है

जहां पर नहीं बना है व छोड़ सकते हैं हाउस नंबर है तो बताए स्टेट का नाम बताए जो भी आपका लोकैलिटी या पोस्ट ऑफिस होगा वह जानकारी देना है एक ऑप्शन नेक्स्ट का मिलेगा जिस

जन्म प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र

पर क्लिक करना है अब आप अगले स्टेप में आते हैं जहां पर आपका आधार की डिटेल पूछी गई है तो जो भी आधार नंबर होगा उसे बताएंगे नेशनलिटी में इंडियन चैन करना है इस चेक बॉक्स पर टिक करना है एक ऑप्शन नेक्स्ट का मिले जिस पर क्लिक करना है अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना है जो नंबर आप देना चाहेंगे उसे डालने के बाद एक ऑप्शन मिलेगा सेंड ओटीपी का जिस पर क्लिक करना है आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया होगा उस ओटीपी को यहां पर फिल करना है एक ऑप्शन वेरीफाई का मिलेगा जिस पर क्लिक करना है फिर आप अपना ईमेल आईडी देना चाहे तो ईमेल आईडी डालेंगे कैप्चा कोड को डालकर

आप ओटीपी अनवा करर आप ईमेल को वेरीफाई कर सकते हैं सेंड ओटीपी पर क्लिक करकर अगर ईमेल नहीं देना चाहते तो एक ऑप्शन मिलता है स्किप एंड रजिस्टर का जिस पर क्लिक करना है इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट होता है अब रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको लॉग इन करना होगा लॉग इन करने के लिए पुनः यहां पर लॉग इन वाले विकल्प पर आएंगे और जनरल पब्लिक वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे आपने जो ईमेल आईडी या जो मोबाइल नंबर दिया है दोनों में से कोई एक डिटेल फिल करेंगे कैप्चा कोड जैसे 10 और 18 28 होगा तो 28 यहां पर लिखेंगे और एक ऑप्शन लॉगइन का मिलेगा जिस पर क्लिक

करना है जैसे ही आप लॉग इन करते हैं है सबसे पहले आपको

प्रोफाइल को कंप्लीट करे 

जिसमें कुछ जानकारी आपका पहले से फिल अप रहेगा इसमें आपको अपना जेंडर यहां से चैन करना है अब यहां पर आपका एड्रेस पूछा जा रहा है इन इंडिया मतलब इंडिया में रहते हैं तो आउटसाइड इंडिया इंडिया से बाहर रहते हैं तो इस पर टिक करेंगे अब यहां से जो भी आपका स्टेट होगा उसे चेन करना है जो भी आपका डिस्ट्रिक्ट होगा उसे यहां से चेन करना है जो भी सब डिस्ट्रिक्ट आपका होगा उससे आपको यहां पर बताना है आप टाउन या विलेज में रहते हो जानकारी चैन करेंगे अपना विलेज का नाम कोड

बिल्डिंग नेम है तो आप दे सकते हैं हाउस नंबर है तो दे सकते हैं स्ट्रीट नेम है तो दे सकते हैं आपका पोस्ट पे जो भी हो तो आप यहां पर दे सकते हैं अब यहां पर आपका जो भी आधार नंबर है उसे आप फिल करना है और नेशनलिटी में इंडियन आपको चेंज करना है और नीचे में एक ऑप्शन मिलेगा सबमिट का जिस पर आपको क्लिक करना है इस प्रकार आपका जो प्रोफाइल है वह सफलता पूर्वक कंप्लीट होता है और आपका आईडी भी सफलतापूर्वक बन जाता है उसके बाद आपके सामने इस प्रकार का डैशबोर्ड आएगा यहां पर देखिए आपको यहां पर बर्थ सर्टिफिकेट के लिए भी आपको ऑप्शन मिलते हैं दूसरा डेट सर्टिफिकेट के भी

मिलते हैं और तीसरा जो है स्टील बर्थ का भी ऑप्शन आपको मिलते हैं तो मैं अगले वीडियो में इसके ऊपर अलग-अलग वीडियो बनाऊंगा जैसे बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनाना है डेट सर्टिफिकेट कैसे बनाना है और इस पोर्टल का यूज आपको कैसे करना है दोस्तों अभी आपने देखा मैंने आपको जन्म प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए जो नई वेबसाइट लाइव की गई है इस वेबसाइट के बारे में हमने पूरी जानकारी बताया आईडी पासवर्ड कैसे लेना है कौन-कौन सा सर्विस जोड़े गए हैं वो भी मैंने आपको बताया अब आप कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताइए कि अब जो है आपको किस टॉपिक पे पहले वीडियो चाहिए जन्म

प्रमाण पत्र वाला या मृत्यु प्रमाण पत्र वाला तो मैं उसका वीडियो डिटेल में लाऊंगा कि कैसे इस पोर्टल से आप जन्म प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र बनानी है आप कमेंट बॉक्स में हमें जल्दी बता दीजिए बाकी ये वीडियो कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस वीडियो को दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि उनको भी इस पोर्टल के बारे में पता चले वीडियो देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment