Bihar WCDC Recruitment 2025 : बिना परीक्षा के सीधे भर्ती जाने कब से होगा अनलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar WCDC Recruitment 2025 नमस्कार दोस्तों, यदि आप बिहार में जिला स्तर पर जॉब पाना चाहते हैं तो बिहार के अभी 15 जिला में जिला स्तर पर काफी अच्छी भर्ती निकाली गई है। जिसमें आठ से नौ अलग-अलग प्रकार के पोस्ट रखे गए हैं। जैसे पद की बात की जाए तो ऑफिस अटेंडेंट के भी पद है। यहां पर देखेंगे कुक के भी पद है। जो केस वर्कर होते हैं उसका भी पद है। इसके अलावे पैरामेडिकल जो पर्सनल होते हैं उसका भी पद होने वाले हैं।

 कई प्रकार की वेरियस पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदनप्रक्रिया स्टार्ट किए गए हैं। इस आर्टिकल  में मैं आपको पूरी जानकारी बताने जा रहा हूं कि कैसे इस भर्ती का फॉर्म आपको फिल करना है। इस भर्ती का फॉर्म कौन लोग फिल कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद आगे आपको क्या करनी है। सारी जानकारी इस आर्टिकलमें बताई जाएगी। आर्टिकलको बस आपको ध्यानपूक देखना होगा।

 

Overview OF Content : Bihar WCDC Recruitment 2025

 

Name OF Artical  Bihar WCDC Recruitment 2025
Type OF Artical  Latest Job 
Total post  165
आवेदन शुरू 06 अक्टूबर 2025
अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025

 

 अगर आप बिहार में जिला स्तर पर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। बिहार के 15 जिलों में महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC Bihar) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती में कुल 165 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो संविदा (Contractual) आधार पर होंगे।

 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ : Bihar WCDC Recruitment 2025

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 6 अक्टूबर 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 27 अक्टूबर 2025 (शाम 6 बजे तक)

  • आवेदन शुल्क: पूरी तरह निःशुल्क (Free)

 किन जिलों में होगी भर्ती : Bihar WCDC Recruitment 2025

यह भर्ती बिहार के निम्न 15 जिलों में की जाएगी —

पटना, समस्तीपुर, सारण, दरभंगा, वैशाली, सीतामढ़ी, सिवान, भागलपुर, बेगूसराय, नालंदा, अररिया, भोजपुर, गोपालगंज, सुपौल और नवादा।

इन जिलों के वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

 

 कुल पदों की संख्या : Bihar WCDC Recruitment 2025

 

पद का नाम कुल सीटें शैक्षणिक योग्यता
केंद्र प्रशासक 15 समाज कार्य/मनोविज्ञान/कानून/विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट
केस वर्कर 30 समाजशास्त्र / समाज कार्य / मनोविज्ञान में स्नातक
परामेडिकल पर्सनल 15 पैरामेडिकल में प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा
पारा लीगल पर्सनल 15 एलएलबी (LLB)
मनोसामाजिक परामर्शिका 15 मनोविज्ञान / तंत्रिका विज्ञान में ग्रेजुएशन
कार्यालय सहायक (Office Assistant) 15 ग्रेजुएशन + कंप्यूटर या आईटी डिप्लोमा
बहु उद्देश्य कर्मी / रसोइया 15 10वीं पास
सुरक्षाकर्मी / रात्रि प्रहरी 15 10वीं पास
ऑफिस अटेंडेंट / सहायक स्टाफ 15 ग्रेजुएशन व कंप्यूटर नॉलेज

 

 आवेदन कैसे करें : Bihar WCDC Recruitment 2025

  • नीचे बॉक्स मे लिंक पर क्लिक करे

  • होम पेज पर “WCDC Bihar Recruitment” पर क्लिक करें।

  • इसके बाद “Click Here to Register” विकल्प पर जाएं।

  • अब अपनी जानकारी भरें —

  • नाम (मैट्रिक सर्टिफिकेट के अनुसार)

  • पिता/माता का नाम

  • जन्मतिथि (Date of Birth)

  • लिंग, वैवाहिक स्थिति

  • ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर

  • कैटेगरी (General, OBC, SC, ST आदि)

  • निवास स्थान और जिला

  • अब लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें

  • अपनी शैक्षणिक योग्यता (Qualification) जोड़ें —

  • ग्रेजुएशन/डिप्लोमा का विवरण

  • कॉलेज/विश्वविद्यालय का नाम

  • पासिंग ईयर, मार्क्स व परसेंटेज

  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें (PDF या JPG में) —

  • पासपोर्ट फोटो (100 KB तक)

  • सिग्नेचर (20 KB तक)

  • मैट्रिक सर्टिफिकेट

  • जाति प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)

  • सभी जानकारी जांचने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

 

Bihar WCDC Recruitment 2025
Bihar WCDC Recruitment 2025

 

 

 

Read also :

Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2025 Online Apply For 4100 Post

 

 आवेदन के बाद क्या करना है : Bihar WCDC Recruitment 2025

फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालेंफिर सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी पर हस्ताक्षर करके,
उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से 10 दिनों के अंदर महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना
(WCDC Bihar Headquarters)

 आरक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : Bihar WCDC Recruitment 2025

  • OBC/EBC वर्ग के उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय
    Non-Creamy Layer Certificate (NCL) और निवास प्रमाण पत्र
    भौतिक रूप से प्रस्तुत करना होगा।

  • SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र और
    निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।

  • अनुभव वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी।

 दस्तावेजों का साइज कैसे घटाएं या बढ़ाएं : Bihar WCDC Recruitment 2025

यदि फोटो या सिग्नेचर का साइज बड़ा या छोटा है, तो
Google पर जाएं और सर्च करें 

  • Image Decrease Size Online” (साइज कम करने के लिए)

  • Image Increase Size Online” (साइज बढ़ाने के लिए)

  • JPG to PDF Converter Online” (PDF बनाने के लिए)

 ध्यान देने योग्य बातें : Bihar WCDC Recruitment 2025

  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

  • एक उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकता।

  • अधूरी या गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द हो सकता है।

  • मेरिट लिस्ट और शॉर्टलिस्ट की जानकारी
    वेबसाइट onlineupdate.in पर ही जारी की जाएगी।

Important Links : Bihar WCDC Recruitment 2025

 

OFFicial Website Links  Click here 
Notice  Click here 
Whatsapp Join  Click here
Telegram Join  Click here 

 

 

निष्कर्ष

बिहार के युवाओं के लिए यह एक बहुत बड़ा रोजगार अवसर है। महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा दी जा रही यह नौकरी जिला स्तर पर स्थिरता और अनुभव दोनों प्रदान करेगी। जो भी उम्मीदवार योग्य हैं, वे 27 अक्टूबर 2025 से पहले अपना आवेदन अवश्य करें।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment