Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025 बिहार के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। राज्य के सभी 38 जिलों में शिक्षा सेवक (पूर्व में टोला सेवक) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस लेख में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी विस्तार से देंगे, जैसे कि योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, मानदेय आदि।
Overview Of Content : Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025
Post Name | Shiksha Sevak |
Application Apply | Online |
Name Of Artical | Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025 |
Type Of Artical | Sarkari Job |
Officail Website | Click here |
आप सभी को पता ही है कि इससे पहले मैंने जो एक आर्टिकल बनाकर आप सभी को जानकारी दिया था
कि बिहार के सभी जिलों में टोला सेवक जिसको जो है अभी शिक्षा सेवक के नाम से जाना जा रहा है उनके पदों पे जो है
यहां पे 2206 पोस्ट पे भर्ती होने वाला है ठीक है उस आर्टिकल में जो है बहुत सारे लोगों ने पूछा कि इसका जो भर्ती है
वह कैसे होगा फॉर्म हम कैसे भरेंगे इसका नोटिफिकेशन हम कहां से डाउनलोड करेंगे और इसमें क्वालिफिकेशन क्या रखे जाते हैं
और किस तरह से सिलेक्शन होता है तो पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में कवर करने की कोशिश किया हुआ है
तो आर्टिकल शुरू से अंत तक लेके जरूर देखिएगा क्योंकि इस आर्टिकल में जो है पूरी जानकारी आपको देखने को मिलेगा और आसान भाषा में समझाने की हम कोशिश करेंगे ठीक है सबसे पहले हम पोस्ट के रिगार्डिंग बात कर लें तो शिक्षा सेवक का जो है पोस्ट यहां पे रहने वाले हैं
इसको जो है तालमी मरकज के नाम से भी जाना जाता है जैसे कि आप सभी को पता ही होगा जो भी एससी एसटी और अक्षर आंचल योजना होता है
उसके तहत जो भी पिछड़ा टोला होता है ठीक है उसमें जो भी बच्चे पढ़ाई करने नहीं जाते हैं तो उनको जो है समय पे स्कूल भेजना उनके विकास के लिए काम करना
ये सारे जो है काम आपको करना होता है यानी कि अपने गांव में ही रहकर वर्क करना होता है और जिस पंचायत में वार्ड में भर्ती निकाली जाती है
उसी वार्ड पंचायत से हैं तो फॉर्म को भर सकते हैं दूसरे किसी वार्ड पंचायत में फॉर्म को नहीं भर सकते हैं ठीक है
पोस्ट बेहतर है इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन ये भर्ती जो है सरकारी नौकरी नहीं होती है सविंदा के आधार पे आपको जो है जॉब दी जाती है
हालांकि इसमें मानदेय देखेंगे तो अच्छा खासा और 10,000 से लेकर जो है ₹25,000 तक इसका जो मानदेय है हो सकता है
कंफर्म इसलिए नहीं कहेंगे क्योंकि इसका जो नोटिफिकेशन है ना जिला व जब जारी होंगे उसमें जो है सभी जानकारी क्लियर कर दी जाएगी
कि जो नए भर्ती होने वाली है उसमें जो है कितना इनको मानदेय मिलेगा ठीक है तो कहीं ना कहीं पोस्ट अच्छा है
अगर मान लीजिए फॉर्म को भरना चाहते हैं तो सबसे पहले तो नोटिफिकेशन आपको चेक करना पड़ेगा
शिक्षा सेवक/टोला सेवक क्या होते हैं : Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025
शिक्षा सेवक को कुछ जगहों पर “तालिमी मरकज़” के नाम से भी जाना जाता है। इनकी मुख्य जिम्मेदारी पिछड़े इलाकों, विशेष रूप से SC/ST टोले में बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना होता है।
Read Also :
Bihar Beltron New Vacancy 2025 Notification
क्या करना होगा : Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025
- अपने ही वार्ड/गांव में काम करना होगा।
- नामांकित बच्चों को स्कूल भेजना।
- स्कूल न जाने वाले बच्चों को जागरूक करना।
- समय-समय पर बच्चों और अभिभावकों की काउंसलिंग करना।
भर्ती से जुड़ी मुख्य बातें : Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025
- कुल पद: 2206
- भर्ती का प्रकार: संविदा आधारित (सरकारी नौकरी नहीं)
- कार्यक्षेत्र: अपने पंचायत/वार्ड के अंतर्गत ही आवेदन मान्य
- काम का स्थान: स्थानीय सरकारी विद्यालय
आवेदन कब और कैसे करें : Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025
- फॉर्म भरने की शुरुआत: 20 अप्रैल 2025 से
- आवेदन का माध्यम: पूरी तरह ऑफलाइन
- फॉर्म कहाँ जमा होगा: संबंधित वार्ड के विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास
- चयन प्रक्रिया कौन करेगा: वार्ड सदस्य, सचिव और समिति द्वारा चयन किया जाएगा
चयन प्रक्रिया
- कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है।
- मैट्रिक के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।
- अंतिम चयन स्थानीय समिति द्वारा किया जाता है।
Important Links : Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025
Official Links | Click Here |
District portal | Click here |
Whatsapp Join | Click Here |
Telegram Join | Click here |
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद