Bihar One Stop Center Vacancy 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar One Stop Center Vacancy 2024 दोस्तों अभी बिहार के तीन-चार ऐसे जिले हैं जहां पर जिला स्तर की शानदार भर्ती निकाली गई हैवन स्टॉप सेंटर के द्वारा इस भर्ती की खास बात मेरे दोस्त यह है कि इसमें कोई पैसा आपको फॉर्म भरने का नहीं देना है कोई एग्जाम नहीं होगा आपका सिलेक्शन जो है

आपके नंबर के आधार पर आपके क्वालिफिकेशन के आधार पर होने वाले हैं इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म स्टार्ट हो चुके हैं

तो मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा साथ ही साथ इस जिला के अलावा अगर आप किसी अन्य जिला से भी आते हैं

तो अपने जिला की वैकेंसी की डिटेल आप कैसे फाइंड कर सकते हैं कैसे चेक कर सकते हैं उसके

बारे में भी बताऊंगा और कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है उसका भी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस मैं आपको बताने जा रहा हूं जिससे आपको कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी

 

Application Start From 28.06.2024
Last Date 15.07.2024
सुरक्षा प्रहरी रात्रि प्रहरी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
बहुउद्देशीय कर्मी/रसोईया 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक कंप्यूटर IT में डिप्लोमा सहित स्नातक

 

बहुत सारे जिला में यह भर्ती आना शुरू भी हो चुका है तो अलग-अलग जिला का अलग-अलग

डेटलाइन है

Bihar One Stop Center Vacancy
Bihar One Stop Center Vacancy

 

  • Bihar One Stop Center Vacancy 2024 भर्ती की प्रोसेस अलग-अलग है और वहां पर जो सीट है वह अलग-अलग रखी गई है आप जब नीचे आएंगे
  • अभी तीन जिले का नोटिफिकेशन सामने आ रही है पहला गोपालगंज जिले से नोटिफिकेशन आ रही है दूसरा जहानाबाद से आ रही है और तीसरा जो है सुपौल से आ रही है
  • इसके अलावा बिहार के सभी जिला का नोटिफिकेशन कैसे देखना है मैं उसके बारे में बता रहा हूं
  • जैसे यहां पर जो अभी गोपालगंज से नोटिफिकेशन निकल कर आ रही है वन स्टॉप सेंटर गोपालगंज अंतर्गत रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियोजन हेतु
  • विज्ञापन जारी किया गया है
  • इसमें देखिए पोस्ट जो रखा गया है जैसे केस वर्कर का है यह महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें हैं एक सीट रखी गई है
  • इसमें बताया गया है कि पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग की जो महिला है उनकी अधिकतम आयु जो होगी वह 40 वर्ष होगी
  • इसमें सैलरी जो मिलेगी 23 आपको मिलने वाले हैं इसके अलावा देखेंगे मनोसामाजिक परामर्श का है जिसमें भी एक सीट हैं
  • अनारक्षित के महिलाओं के लिए आरक्षित है 21000 सैलरी है इसके अलावा कंप्यूटर ज्ञान युक्त का कार्यालय साह की भर्ती है
  •  जिसमें भी बताया गया अनारक्षित महिलाओं के लिए यानी जनरल के महिलाओं के
  • लिए जो है 40 और पुरुष के लिए 37 साल ₹1 सैलरी है पैरामेडिकल पर्सनल की एक सीट है
  • जिसमें महिलाओं के लिए जो यहां पर उम्र रखी गई 40 वर्ष 13500 इसमें सैलरी है बहुउद्देशीय कर्मी रसोइया का पद है
  • जिसमें दो सीटें हैं ₹1 सैलरी है और कैटेगरी वाइज उम्र भी बताए गए हैं सुरक्षा प्रहरी का भर्ती है जिसमें बताया गया कि तीन सीठ रखी गई है
  • अनारक्षित महिलाओं के लिए 40 साल पुरुष के लिए 37 साल अत्यंत पिछा वर्ग के पुरुष महिलाओं के लिए 40 साल अनुसूचित जाति जनजाति के पुरुष महिलाओं के लिए 42 साल
  • बताया गया है कि वन स्टॉप सेंटर गोपालगंज अंतर्गत रिक्त पदों पर नियोजन हेतु जो विस्तृत जानकारी की विवरण है
  • जैसे पात्रता है आवेदन करने के लिए जो ऑनलाइन लिंक है जिला का जो एनआईसी वेबसाइट है

         overview : Bihar One Stop Center Vacancy 2024

 

कंप्यूटर ज्ञान डाटा प्रबंधन,दस्तावेजीकरण तथा वेब आधारित रिपोर्टिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इत्यादि और 3 साल का अनुभव 
रसोईया संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव
सुरक्षा प्रहरी रात्रि प्रहरी सैनिक/अर्द्धसैनिक बल से अवकाश प्राप्त 

 

वह 15 जुलाई 2024 तक है और 28 जून 2024 से जो है गोपालगंज में आपके ऑनलाइन अप्लाई का लिंक जारी किया जाएगा

तो यह मैंने गोपालगंज के बारे में बताया अब मैं आपको यह बताता हूं कि आप किसी भी जिले से आते हैं तो अपने जिला का भी नोटिफिकेशन कैसे देखना है जैसे यहां पर

देखिए ऑल डिस्ट्रिक्ट एनआईसी पोर्टल का जो लिंक मिलता है जिसके सामने आपको क्लिक करना है

अब जब क्लिक करेंगे तो सभी जिला का यहां पर नाम मिलता है आप जिस जिला का भी देखना चाहते हैं बस उस जिला के नाम के सामने आपको क्लिक करना है

जैसे जहानाबाद का मैं दिखाना चाहता हूं जब इस पर आप क्लिक करेंगे तो सभी जिला का एनआईसी वेबसाइट जो है

सेम इंटरफेस है अब यहां से लैंग्वेज हिंदी इंग्लिश आप कर सकते हैं जिस भी लैंग्वेज में आप नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं

यहां से आपको देखिए सभी जिला में आप आपको एक नोटिस का ऑप्शन मिलेगा और एक ऑप्शन मिलता है

AGE LIMIT: Bihar One Stop Center Vacancy

सुरक्षा प्रहरी रात्रि प्रहरी 37 Years
रसोईया 40 Years
पारा मेडिकल पर्सन  40 Years
कंप्यूटर ज्ञान 37 Years

APPLY करने के प्रक्रिया : Bihar One Stop Center Vacancy 

 

 

 

  • जिसमें पैरामेडिकल में जो कोर्स किया है
  • प्रोफेशनल या डिग्री या डिप्लोमा किया उनके लिए यह बहाली है तो सबके लिए यहां पर डिटेल जानकारी दिए गए इसका भी टर्म एंड कंडीशन जो है
  • वो सामान्य रखे गए हैं अब यहां पर जब नोटिफिकेशन में देखेंगे तो जो डेटलाइन है यह पुराना ही है लेकिन वेबसाइट पर इसका डेटलाइन जो है
  • अपडेट की गई है आप 30 जून तक जो है आवेदन कर सकते हैं तो आपने यह समझ लिया तो आपको एक बार देख लेना है
  • मान लीजिए आप जिस भी जिला से जैसे सीता मडी के हैं तो सीता मडी पे आएंगे यहां पर आने के बाद आपको नोटिस वाले सेक्शन में भर्ती वाले सेक्शन पर आना है
  • और देखना है कि भाई यहां पर कोई नोटिस आया है या नहीं
  • कोई नोटिस नहीं है इसका मतलब इस जिला में भी कोई भर्ती आपकी नहीं चल रही है अब समझते हैं कि इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है
  • तो मैंने बताया कि जिस जिला में भर्ती आई होगी उस जिला के सामने यहां पर अप्लाई का लिंक मिलेगा जिसके सामने क्लिक करेंगे
  • जैसे यहां पर भी दिए गए हैं जहानाबाद में यहां पर दिए गए हैं जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इनका वेबसाइट खुलेगा जहां पर देखेंगे
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां पर लिंक दिए गया आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने यह वेबसाइट खुलेगा लेकिन यहां पर देखिए वेबसाइट में अभी कुछ टेक्निकल इशू है यहां

 

                                                                                                        सैलरी किसको कितना मिलेगा 
सुरक्षा प्रहरी रात्रि प्रहरी Rs.13,000/-
रसोईया Rs.13,000/-
पारा मेडिकल पर्सन Rs.8,000/-
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक Rs.22,000/-

 

 

  • पर लिखा हुआ भी है कि कुछ टेक्निकल इशू के कारण अभी आप आगे की प्रक्रिया नहीं कर सकते हैं
  • आपको बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद जो है आप विजिट करेंगे तो यह फॉर्म आपकी जो है सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा
  • टेक्निकल इशू होता है वेबसाइट में इनकरेंस ज यहां पर देखिए आपको सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट का नाम पूछा गया है तो ये डिस्ट्रिक्ट का नाम अभी चयन नहीं हो रहा है
  • लेकिन मैंने कुछ देर पहले चेक किया तो जिला का नाम चयन हो रहा था यहां पर देखिए जिला में बताया गया हैं
  • कि यहां पर चार पांच छह जिला का नाम दिखा रहा था दरभंगा गाया जहानाबाद कैमूर लखे सराय मधुबनी
  • मुंगेर और मुजफ्फरपुर सारण सिवान सुपौल तो इसमें मैंने तीन-चार जिला का आपको नोटिफिकेशन भी दिखाया बाकी जिला का जिनका नाम है
  • उनका नोटिफिकेशन उनके वेबसाइट पर जल्द ही देखने को मिलेगा और वहीं पर अप्लाई का लिंक मिलेगा आप सिंपली अपना जिला का नाम चयन करेंगे

Read Also : 

 

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit 2025 : बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट कब जारी होगा

 

 

  • उसके बाद किस पद के लिए आपको अप्लाई करना है तो जिस जिला में मैंने आपको दिखाया कि बहुत सारे जिला में दो ही पद है
  • बहुत सारे में पांच पद है बहुत सारे में आठ पद है तो जहां पर जो भी पद होगा पद का नाम मिलेगा आप जिसके लिए भी अप्लाई करना चाहते हैं
  • उस पद को यहां से चयन करेंगे उसके बाद कैंडिडेट का जो भी
  • नाम है यहां पर लिखेंगे उनके पिताजी का नाम लिखेंगे माता जी का नाम लिखेंगे डेट ऑफ बर्थ उनका जो भी होगा
  • यहां पर सबसे पहले जो भी साल है जो भी महीना है और जो भी डेट है उससे इस प्रकार चयन करना है ईमेल आईडी देना है मोबाइल नंबर देना है
  • गेट ओटीपी पर क्लिक करना है नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी को डालकर वेरीफाई करेंगे
  • उसके बाद यहां पर अपना स्टेट बतानी है साथ ही साथ जो भी आपका कैटेगरी है
  • बतानी है अपना डिस्ट्रिक्ट बतानी है जनरल बताना है आधार पे आपका जो भी नाम है वह लिखना है
  • आधार पर जो डेट ऑफ बर्थ का ईयर है वह बताना है आधार नंबर देना है और यहां से वैलिडेट
  • वाले विकल्प पर क्लिक करना है और मोबाइल नंबर पर भी ओटीए एन पी अन बाकर इसको वेरीफाई कर लेना है
  • उसके बाद कैप्चा कोड को फिल करना है इस चेक बॉक्स पे टिक करना है एक ऑप्शन मिलेगा
  • रजिस्टर का जिस पर क्लिक करना है अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होता है
  • यूजर आईडी मिलता है अब आपको पासवर्ड सेट करना है क्लिक हियर टू सेट पासवर्ड पे क्लिक करेंगे
  • जिसमें आपको अपना यूजर आईडी जो भी नया पासवर्ड आप सेट करना चाहते हैं व डालेंगे इसमें ध्यान यह रखेंगे
  • कि ए बी सीडी का कोई भी बड़ा अक्षर कोई भी छोटा अक्षर कोई भी अंक कोई भी जो है यह स्पेशल
  • कैरेक्टर जैसे हच हो गया एडी रेट हो गया यह सब उपयोग करेंगे उसे दोबारा से डालेंगे कैप्चा को डालकर एक ऑप्शन मिलता है से
  • ट पासवर्ड का जिस पर क्लिक करेंगे नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी को डालकर आप पासवर्ड चेंज कर लेंगे उसके बाद यहां पर लॉगइन का जो ऑप्शन मिलता है

 

  • जिस पर क्लिक करना है जो यूजर आईडी मिला है उसे डालेंगे पासवर्ड जो आपने सेट किया है उसे डालेंगे
  • कैप्चा कोड को डालकर लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे लॉगिन करते ही आपके सामने इस प्रकार का डैशबोर्ड आएगा जहां पर आपको जो है
  • सबसे पहले बेसिक इंफॉर्मेशन आपका इस प्रकार ग्रीन टिक रहेगा और पर्सनल डिटेल
  • फिल करना है एजुकेशन डिटेल अगर आपके पास एक्स है तो उसकी डिटेल लैंग्वेज के जो प्रेफरेंस है देना है फिर आपको प्रेफरेंस देना है
  • जॉब का फिर फोटो सिग्नेचर डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और फॉर्म को फाइनलाइज करना है
  • तो इतने स्टेप को पूरा कर कर आपको जो है फॉर्म को सबमिट करना है क्योंकि साइट अभी प्रॉपर रूप से काम नहीं कर रहा है
  • मैंने बताया ही कि टेक्निकल इशू के कारण बहुत सारे ऑप्शन जो है
  • अभी काम नहीं कर रहा तो आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करकर आप फॉर्म को फिल कर सकते हैं
  • डॉक्यूमेंट के बारे में भी इन्होंने जानकारी दिया कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट
  • आपको अपलोड करने होंगे जो आप यहां से देख सकते हैं तो उम्मीद करता हूं इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी समझा होगा
  • अगर आप अपने जिला की वैकेंसी नहीं खोज पा रहे तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने जिला का नाम बता सकते हैं
  • ताकि आपके जिला के रिगार्डिंग कोई अपडेट आएगा मैं उससे बताने की कोशिश करूंगा दोस्तों अभी आपने देखा
  • मैंने इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में बताने की कोशिश किया आशा और उम्मीद करता हूं
  • आपने पूरी जानकारी समझा होगा कहीं भी कोई डाउट है आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं

 

IMPORTANT LINK: Bihar One Stop Center

 

APPLY LINK CLICK HERE
Bihar All Distcritt Nic Portal CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment