Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025 बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम कचहरी न्यायमित्र के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि सीधे मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।अगर आप लॉ ग्रेजुएट हैं और अपने पंचायत में रहकर काम करना चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए सुनहरा साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य सभी आवश्यक जानकारियां विस्तार से बताएंगे।
Overview : Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025
बिंदु | विवरण |
संस्था का नाम | बिहार पंचायती राज विभाग |
पद का नाम | ग्राम कचहरी न्यायमित्र |
कुल पदों की संख्या | 2436 |
वेतनमान | ₹7000/- प्रतिमाह (बाद में वृद्धि संभावित) |
चयन प्रक्रिया | मेरिट लिस्ट के आधार पर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
- पूरे बिहार में एक साथ भर्ती निकाली गई है ऑनलाइन माध्यम अपलाई कर सकते हैं मैं सार जानकारी बताऊंगा
- कि इस भर्ती के लिए कौन लोग फॉर्म को फिल कर सकता है उनका उम्र क्या होगा सिलेक्शन प्रोसीजर क्या होगा
- इसके अलावे अप्लाई कब से कब तक करने हैं और फॉर्म को कैसे भरना है बिना गलती का मैं स्टेप बाय स्टेप आपको बताऊंगा
- जिससे आपको कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या या कोई गलती नहीं होगी नीचे टेबल मे क्लिक करेंगे
- तो आप डायरेक्ट यहां पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आ जाएंगे ग्राम कचरी न्यायमित्र वाले पेज पर और यहीं से अप्लाई कर सकते हैं

योग्यता : Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (LLB) पास होना आवश्यक है।
10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
आयु सीमा (Age Limit)
- न्यूनतम आयु: 25 वर्ष (01 जनवरी 2024 को)
- अधिकतम आयु: 65 वर्ष
निवास स्थान (Domicile Requirement)
- आवेदक का बिहार राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
- जिस जिले से आवेदन कर रहे हैं, वहीं के निवासी होने पर वरीयता मिलेगी।
बिहार के बाहर वाले कैंडिडेट नहीं फॉर्म भर सकते हैं आप भारत के तो होनी चाहिए लेकिन बिहार के किसी ना किसी जिला के आप निवासी होने चाहिए
और कोशिश यही करना है कि जिस जिला के आप है उसी जिला से आवेदन करें ताकि आपके सिलेक्शन में जो प्रेफरेंस है वह अधिक मिले यह भी ध्यान रखना है योग्यता के बारे
में मैंने आपको बता ही दिया कि क्या योग्यता है उम्र के बारे में बात बता दें आपको तो उम्र बताया गया है
कि पहली जनवरी को उम्मीदवार की जो उम्र है न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष रखा गया है
यह विशेष तौर पर आपको ध्यान रखना है आरक्षण को लेकर जानकारी दी गई है वो चीजें आप देख पाएंगे

उसके अलावा नियोजन की प्रक्रिया कैसे होगी तो सबसे पहले आपको क्या है कि आपको किसी एक प्रखंड से ही ऑनलाइन आवेदन करना है
यह नहीं कि एक कर दिए फिर दूसरे प्रखंड से करेंगे फॉर्म रिजेक्ट हो जाएंगे यह ध्यान रखेंगे फॉर्म भरने के लिए आपको यह वेबसाइट दिए गए हैंइस पर जाकर आपको
अप्लाई करना है आवेदकों द्वारा भरे गए सूचना की अंतिम तिथि तक ही जो आवेदन है वह मान्य होगा उसके बाद क्या है
कि आप सभी का काउंसलिंग में जो भी डॉक्यूमेंट अभी ऑनलाइन में देंगे
Read Also :
IBM Job Recruitment 2025 : IBM मे जॉब कैसे पाए जाने विस्तार से
Bihar Amin Admission Form Apply Online 2025 : बिहार अमीन नामांकन फॉर्म 2025
AIC MT Recruitment 2025 Apply Online : कृषि बीमा कंपनी नई भर्ती
Important Dates : Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025
घटना | तिथि |
आवेदन प्रारंभ तिथि | फरवरी 2024 |
आवेदन अंतिम तिथि | 15 फरवरी 2024 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | जल्द अपडेट होगा |
चयन प्रक्रिया : Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025
- मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन
- किसी प्रकार की परीक्षा नहीं होगी।
- मेरिट लिस्ट आपकी लॉ ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
- चयन प्रक्रिया होगा अगर आपका डॉक्यूमेंट सही नहीं होता जैसे राम नाम है रामा नाम से आपने फॉर्म को भर दिया
- अब राम रामा नाम सब डॉक्यूमेंट देंगे तभी आपका मान्य होगा नहीं तो आपका सीधा फॉर्म रिजेक्ट हो जाएंगे
- यह विशेष तौर पर ध्यान रखना है इसके अलावा इस भर्ती में भी सबसे महत्त्वपूर्ण चीज ये है कि इस वेबसाइट से
- आपको शपथ पत्र डाउनलोड करकर नोटरी के द्वारा जो है बनवाकर इसको अपलोड करना है यह ध्यान रखिएगा
- अब वो होता कैसे है तो यह मैं आपको दिखा रहा हूं जैसे इससे पूर्व में जो ग्राम कचरी सचिव की हुई थी
- उसमें भी यह नोटरी के माध्यम से मांगा गया तो तो ₹100 के स्टांप पर क्या करें आप इसको टाइप करवाए उसका फॉर्मेट अभी दिखाऊंगा
- उसी फॉर्मेट को क्या है कि यहां पर आपको लिखवा नहीं है ऊपर में नाम पिता का नाम अपना ग्राम पोस्ट थाना प्रखंड यह सारी चीजें आप बताएंगे
- नीचे में आप उना साइन करेंगे कोई भी नोटराइज अधिकारी होंगे उनसे आपको सिग्नेचर मोहर करवा लेनी है
आवेदन प्रक्रिया : Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- लॉ ग्रेजुएशन की मार्कशीट और डिग्री प्रमाण पत्र
- मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड या पैन कार्ड (पहचान प्रमाण पत्र के रूप में)
- शपथ पत्र (नोटरी से प्रमाणित)
ऑनलाइन आवेदन करने के चरण
- ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर जाएं
- नया पंजीकरण (Registration) करें
- नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम भरें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से वेरीफाई करें।
- पासवर्ड बनाएं और सबमिट करें।
- लॉगिन करें (यूजर आईडी और पासवर्ड से)
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें : Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025
- व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, कैटेगरी, आदि)
- शिक्षा संबंधी जानकारी (लॉ डिग्री, मार्क्स, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पासिंग ईयर आदि)
- पंचायत एवं ब्लॉक का चयन (सुनिश्चित करें कि आपके पंचायत में सीट उपलब्ध है)
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
- फोटो (50 KB से कम)
- हस्ताक्षर (20 KB से कम)
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें (PDF फॉर्मेट में)
- लॉ डिग्री मार्कशीट
- मैट्रिक एवं इंटर प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र (नोटरी से प्रमाणित)
- फॉर्म को रिव्यू करें और सबमिट करें
- प्रिंट आउट निकालें (भविष्य के लिए सुरक्षित रखें)
शपथ पत्र (Affidavit) कैसे बनवाएं : Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025
- 100 के स्टांप पेपर पर नोटरी से प्रमाणित कराएं।
- अपने नाम, पिता का नाम, ग्राम, पोस्ट, थाना, प्रखंड की जानकारी दर्ज करें।
- नोटरी अधिकारी से सिग्नेचर और मोहर लगवाएं।
- स्कैन कर PDF में अपलोड करें।
भर्ती के लिए महत्वपूर्ण टिप्स Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025
- किसी गलत जानकारी के कारण फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए आवेदन करते समय पूरी सावधानी बरतें।
- केवल उन्हीं पंचायतों में आवेदन करें जहाँ वैकेंसी उपलब्ध है।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार केवल उन्हीं पदों पर आवेदन करें जो उनके लिए आरक्षित हैं।
- अगर आपके जिले में भर्ती नहीं है, तो दूसरे जिले में आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखें।
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले शपथ पत्र (Affidavit) बनवाकर अपलोड कर लें।
निष्कर्ष
बिहार पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी न्यायमित्र भर्ती 2024 एक शानदार अवसर है लॉ ग्रेजुएट्स के लिए, जो अपने गृह जिले में रहते हुए न्याय से जुड़े कार्य करना चाहते हैं। चूंकि यह संविदा आधारित नौकरी है, इसलिए भविष्य में वेतन वृद्धि की भी संभावनाएं हैं।
अगर आप पात्र हैं, तो आवेदन करने में देरी न करें और सभी दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें।
Important Links : Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra 2025
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Whatsapp Join | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद