Bihar government is giving computer certificates free दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे केवाईपी कोर्स के लिए आपको कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है जिसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस मैं आपको इस आर्टिकल में दिखाने जा रहा हूं। काफी सारे लोग ऐसे हैं जो 10वीं पास किए हुए हैं या बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो 12वीं पास भी किए हुए हैं या बहुत सारे ग्रेजुएशन भी पास किए हुए हैं। लेकिन वह बैठे हुए हैं या हो सकता है उनके पास कंप्यूटर का कोई नॉलेज नहीं हो। उसका कम्युनिकेशन स्किल सही नहीं हो। लेकिन वह चाहते हैं इन सबको वो सही करना। तो आपके लिए मैं बता दूं बिहार सरकार बिल्कुल फ्री में केवाईपी कोर्स चलाती है
जिसमें आपको कंप्यूटर का नॉलेज तो दिया ही जाता है। इसके अलावे दो और कोर्स इसमें आपको करवाई जाती है जिससे आप अपने जो कम्युनिकेशन स्किल है उसको डेवलप कर सकते हैं। इससे आपको आगे चलकर कई सारे जो है जैसे मान लीजिए कहीं आप इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां पर भी जो हेजिटेशन होता है वह आपको नहीं होता है। कहीं आप अच्छी से बात कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारी चीजें उसमें सिखाई जाती है।
Table OF Content : Bihar government is giving computer certificates free
Name OF Artical | Bihar KYP |
Type OF Artical | Sarkari Yojana |
Fee | 0 |
Proccess | Online |
तो और एक चीज और है कि इसका जो सर्टिफिकेट आपको मिलता है ना तो इसका उपयोग भी आप कई सारे जगहों पर कर सकते हैं। बहुत सारे जगहों पर जब कभी भी कंप्यूटर का नॉलेज मांगता है तो केवाईपी का भी सर्टिफिकेट वहां पर मान्यहोता है। तो केवाईपी कोर्स मैं कहूंगा कि हर हाल में अगर आप कैंडिडेट है 10वीं पास कम से कम तो जरूर इसका बेनिफिट आप ले लीजिए क्योंकि 25 साल के बाद इस कोर्स कोचाहकर भी आप नहीं कर सकते हैं।
केवाईपी कोर्स क्या है : Bihar government is giving computer certificates free
- यह बिहार सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक 3 महीने का स्किल डेवलपमेंट कोर्स है।
- इस कोर्स में आपको तीन मुख्य ट्रेनिंग दी जाती है:
- कंप्यूटर नॉलेज (MS Office, इंटरनेट, ईमेल, बेसिक आईटी स्किल्स)
- कम्युनिकेशन स्किल (हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बोलने और लिखने की क्षमता बढ़ाना)
- लाइफ स्किल्स (जॉब इंटरव्यू, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, टीमवर्क और व्यवहारिक ज्ञान)
यह कोर्स युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है।
केवाईपी कोर्स के फायदे : Bihar government is giving computer certificates free
- फ्री ट्रेनिंग – किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होता (₹1000 रिफंडेबल सिक्योरिटी जमा करनी पड़ती है जो कोर्स पूरा करने पर वापस मिल जाती है)।
- सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त – कोर्स पूरा करने के बाद मिलने वाला सर्टिफिकेट कई जगहों पर वैध होता है।
- कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट – इंटरव्यू या जॉब में हिचकिचाहट खत्म होती है।
- बेरोजगारी भत्ता में अतिरिक्त लाभ –
अगर आपने KYP कोर्स किया है तो 24 महीने तक भत्ता मिलेगा (₹24,000)।
अगर कोर्स नहीं किया है तो सिर्फ 19 महीने तक भत्ता मिलेगा (₹19,000)।
पात्रता (Eligibility) : Bihar government is giving computer certificates free
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
- अधिकतम उम्र सीमा: 15 से 25 वर्ष
- बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
कोर्स की अवधि और समय : Bihar government is giving computer certificates free
- कोर्स की अवधि: 3 महीने
- प्रतिदिन समय: 4 घंटे
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया : Bihar government is giving computer certificates free

2. रजिस्ट्रेशन करें
- “KYP Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी भरें।
- मोबाइल और ईमेल पर आए हुए OTP को वेरिफाई करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको User ID और Password मिल जाएगा।
3. लॉगिन और पासवर्ड बदलें
- मिले हुए यूजर आईडी (ईमेल) और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- सुरक्षा के लिए नया पासवर्ड सेट करें।
4. शिक्षा से जुड़ी जानकारी भरें
- 10वीं/12वीं का बोर्ड, रोल नंबर, पासिंग ईयर आदि डालें।
- यदि ग्रेजुएशन या पीजी किया है तो वह डॉक्यूमेंट बाद में वेरिफिकेशन के समय दिखाएँ।
5. व्यक्तिगत जानकारी भरें
- माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि।
- बैंक अकाउंट डिटेल (अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक का नाम) दें।
- स्थायी और वर्तमान पता भरें।
6. प्रेफरेंस और सेंटर चुनें : Bihar government is giving computer certificates free
- अपने जिले/ब्लॉक के अनुसार 3 ट्रेनिंग सेंटर चुनें।
- यही वह सेंटर होंगे जहां आप KYP कोर्स कर सकेंगे।
7. फॉर्म सबमिट करें
- सभी जानकारी सही भरने के बाद Preview करके चेक करें।
- सब सही होने पर Submit कर दें।
- आवेदन सबमिट होते ही आपको Acknowledgement Slip और Registration Number मिल जाएगा।
Read Also :
CM Pratigya Yojana 2025 Online Apply Link | ऐसे करे आवेदन विस्तार से समझे
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया : Bihar government is giving computer certificates free
फॉर्म भरने के बाद आपको 30 दिनों के भीतर अपने जिले के DRCC ऑफिस जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाना होगा।
साथ ले जाने वाले डॉक्यूमेंट:
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मैट्रिक (10वीं) का प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन की पुष्टि और सर्टिफिकेट : Bihar government is giving computer certificates free
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका कोर्स शुरू हो जाएगा।
- 3 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको KYP Certificate मिलेगा।
निष्कर्ष
दोस्तों, कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) बिहार सरकार की एक बेहतरीन पहल है जो युवाओं को कंप्यूटर नॉलेज, कम्युनिकेशन स्किल और लाइफ स्किल्स सिखाता है।
अगर आपकी उम्र 15 से 25 वर्ष है और आप कम से कम 10वीं पास हैं तो यह कोर्स जरूर करें। यह न केवल आपकी पढ़ाई और रोजगार में मदद करेगा बल्कि बेरोजगारी भत्ता पाने में भी फायदा देगा।
Important links : Bihar government is giving computer certificates free
Official Links | click here |
Whatsapp Join | Click here |
Telegram Join | click here |
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद