BIHAR BORD MARKSHEET KYP कैसे करे 2024 दोस्तों आज हम बात करेंगे केवाईपी के लिए आपको कैसे रजिस्ट्रेशन करना है क्योंकि बहुत सारे कैंडिडेट का लगातार अब कमेंट आ रहे है कि सर हमने 2024 में इंटर पास किया है बहुत सारे बच्चे मैट्रिक भी पास किए हैं अब क्या है
कि जब वह अपना ओरिजिनल मार्कशीट अपने कॉलेज या स्कूल में जाते हैं लेने तो उनको बोला जाता है
कि आपको अपना केवाईपी का रजिस्ट्रेशन पूरा करानी होगी उसका रिसीविंग आप देंगे तभी आपका मार्कशीट मिलेगा
अब काफी सारे बच्चे कमेंट कर रहे थे कि सर कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाता है केवाईपी के लिए इसके बारे में बताइए वैसे
केवाईपी एक काफी अच्छा कोर्स है जो कि बिहार सरकार का ही है इसमें फायदा यह होता है कि
आप जो है 10वीं के बाद कंप्यूटर सीखते हैं जो कि 3 महीने के ही कोर्स होती है यह बिल्कुल निशुल्क होता है
अब कैसे इसका रजिस्ट्रेशन करना होता है मैं अभी अपने स्क्रीन पर चलकर बताता हूं स्टेप बाय स्टेप
- सबसे पहले आपको इस वेबसाईट पर आना है click here
- यहा पर पूरी जानकारी केवाईपी के बारे में बताई गई है आप इसे अच्छे से समझ सकते हैं
- नीचे आने के बाद यहां पर इंपॉर्टेंट लिंक में सभी डॉक्यूमेंट के बारे में भी जानकारी दिए गए हैं
- डॉक्यूमेंट क्या-क्या आपको लगेंगे
- वेबसाइट पर आ जाएंगे यहां पर आने के बाद एक ऑप्शन मिलता है न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन का जिस पर आपको क्लिक करना है
- जैसे ही आप यहां पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म खुलता है
- इसमें सबसे पहले आपका फर्स्ट नेम पूछा गया तो जिस भी अकॉर्डिंग आपके सर्टिफिकेट या एडमिट कार्ड पे जिस अनुसार भी नाम होगा
- आप अपना फर्स्ट नेम मिडिल नेम लास्ट नेम लिखेंगे जैसे किसी का नाम राम कुमार है तो राम फर्स्ट नेम और लास्ट नेम कुमार हो जाएगा
- किसी का नाम तीन अक्षर का है जैसे राम कुमार शर्मा है तो राम उनका फर्स्ट नेम मिडिल नेम कुमार और लास्ट नेम शर्मा हो जाएगा
- आपका जो भी ईमेल आईडी होगा आप अपना ईमेल आईडी को फिल करेंगे
OTP वेरीफाई करेंगे : BIHAR BORD MARKSHEET KYP कैसे करे 2024
उस ओटीपी को डालकर आप वेरीफाई करेंगे उसके बाद जो भी आपका आधार नंबर होगा उससे आपको फिल करना है
जो भी आपका मोबाइल नंबर होगा व मोबाइल नंबर डालेंगे एक ऑप्शन मिलेगा सेंड ओटीपी का जिस पर क्लिक करेंगे
नंबर पर भी ओटीपी जाएगा ओटीपी को फिल कर देना है इससे वेरीफाई कर लेना है अब यहां पर पूछा गया है कि यह जो फॉर्म है आप वसुदा केंद्र से भर रहे हैं या स्वयं भर रहे हैं तो यहां पर वसुदा
केंद्र से भरते तो यस करें अन्यथा नो वाले विकल्प पर ही टिक रहने देना है आपका जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल होगा
दोनों पर जो ओटीपी आपको मिले होंगे यहां पर मोबाइल वाला ओटीपी और ईमेल वाला ओटीपी यहां पर फिल कर देना है
उसके बाद यहां पर आपसे स्कीम पूछा जा रहा है जैसे मैंने आपको बताया है कि इस पोर्टल से तीन योजना के लिए अप्लाई होता है
एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जो कि बीएस सीसी के नाम से जाना जाता है दूसरा बेरोजगारी भत्ता स्वयं सहायता समूह के नाम से जाना जाता है
तो यह आपको सेकंड ऑप्शन है और तीसरा केवाईपी है तो केवाईपी वाले ऑप्शन को आपको टिक करना
Read also
Bihar B.ed Update 2025 : B.Ed 1 साल, 2 साल या 4 साल कितने साल वाला करना चाहिए

है और एक ऑप्शन सबमिट का मिलेगा जिस पर क्लिक करना है इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट होता है
अब आपको यूजर आईडी पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों पर भेज दिए गए होंगे अब यूजर नेम जो आपका होता है
लॉगिन करने के लिए यहां पर लॉगइन हियर पर जब आएंगे तो यूजर नेम पूछा जाएगा तो जो आपका ईमेल आईडी है
वह आपका यूजर नेम होगा पासवर्ड आपको जो मिला होगा उससे डालेंगे कैप्चा कोड को फिल करना है एक ऑप्शन लॉगिन का मिलेगा
जस्ट पर क्लिक करना है अब जैसे ही लॉग इन करेंगे तो सबसे पहला काम करना होगा आपको पासवर्ड चेंज करना होगा
जैसे आपको जो पुराना पासवर्ड जो
आपके नंबर ईमेल प भेजा गया होगा वह पासवर्ड यहां पर डालेंगे नया पासवर्ड जो भी आप बनाना चाहते हैं यहां पर आपको बताना है जिसमें आपको एबीसीडी का बड़ा अक्षर छोटा अक्षर कोई भी सिंबल कोई भी अंक आपको उपयोग करना है उसी पासवर्ड को दोबारा डालेंगे सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे इस प्रकार आपका पासवर्ड चेंज होगा पुनः अपना ईमेल आईडी जो नया पासवर्ड बनाया है उसे डालेंगे कैप्चा कोड को डालकर लॉग इन करेंगे लॉग इन करते ही आपके सामने इस प्रकार कौशल एवा प्रोग्राम का फॉर्म खुलता है
बोर्ड नाम पूछेगा : BIHAR BORD MARKSHEET KYP कैसे करे 2024
आपने जो मैट्रिक किया है वह किस बोर्ड से किया
है उस बोर्ड का नाम बताएंगे आपका जो मैट्रिक का रोल नंबर है वह क्या है वह बताएंगे रोल कोड जो भी होगा
वह आपको यहां पर बताना है जो आपने एग्जाम पास किया है वह रेगुलर से किया है या सुपर मेंटेड से किया है
वह आप जानकारी देंगे एक बार में ही पास किया होगा तो रेगुलर ही आपको चयन करना है बाकी बताएंगे
कि मैट्रिक आपने किस वर्ष पास आउट किया है व पासिंग ईयर आपको बताना है यहां पर ऑटोमेटिक आपका जो स्कूल का नाम है
वो आ जाता है बाकी यहां पर आप जो 12वीं अगर पास है तो यहां पर यस करें नहीं पास है तो यहां पर आप नो करेंगे तो आपको बावी की जानकारी नहीं पूछी जाएगी अब
जो 12वी पास होंगे तो उनको यस करना है अब बताना है कि 12वी आपने किस बोर्ड से किया है
आपका क्या रोल नंबर है वो बताएंगे रोल कोड बताएंगे किस साल आपने 12वी पास किया हो पासिंग ईयर बताएंगे
आपका सारा डिटेल जैसे स्कूल का जो भी नाम है ऑटोमेटिक कॉलेज का नाम स्कूल का नाम यह शो कर देता है
रोल कोड रोल नंबर के अकॉर्डिंग तो यह आपको समझना होगा अगर आप बड़ भी है तो यह डिटेल दीजिए नहीं है
तो आप यहां पर नो कर दीजिएगा बाकी आपका जो जानकारी है जैसा आपका नाम देखने को मिलता है
पिताजी का नाम देखने को मिलता है माता जी का जो भी नाम है आप यहां पर फिल करेंगे फर्स्ट नेम
मिडिल नेम लास्ट नेम आपका ईमेल आईडी मोबाइल नंबर मिलता है आपका ऐज कितना हो रहा है वह देखने को मिलता है
मैरीड या सिंगल पूछेगा : BIHAR BORD MARKSHEET KYP कैसे करे 2024
आपकी शादी हो चुकी है तो मैरिड अन्यथा सिंगल वाले भी विकल्प पर आपको क्लिक करना है अगर आप दिव्यांग है
तो यस करें अन्यथा नो वाले विकल्प पर ही क्लिक रहने देना है मोबाइल नंबर ईमेल आईडी देखने को मिलेगा आपका जो भी कैटेगरी होगा
आप यहां से बताएंगे जैसे जनरल बीसी बीसी एससी एसटी जो भी होगा आप यहां से छन करेंगे आपको यहां पर अपना बैंक अकाउंट का जो
डिटेल है वह देना है तो जो भी अकाउंट नंबर है वह बताएंगे बैंक का नाम आपको यहां पर चैन करना है जो भी ब्रांच का

नाम है वह बताएंगे उसके अलावा जो भी आईएफसी कोड है उससे आपको यहां पर देना है
अब यहां पर एड्रेस के बारे में पूछा गया है मतलब परमानेंट एड्रेस आपकी जो परमानेंट एड्रेस है
व ग्रामीण क्षेत्र का है तो यहां पर रूरल चुने अगर शहरी क्षेत्र का है तो अर्बन चुने अब जो भी होगा
आप अपने अकॉर्डिंग यहां से चन करेंगे जो भी स्टेट है जो भी आपका डिस्ट्रिक्ट है उससे आपको यहां से चन करना है
जो भी आपका ब्लॉक होगा उससे चन करना है जो भी पंचायत है उससे चन करना है
अपना विलेज का नाम पोस्ट का नाम और जो भी पिन कोड है उससे आपको यहां पर बतानी है अगर आपका परमानेंट और जो
रेसिडेंशियल एड्रेस दोनों सामान्य है तो इस चेक बॉक्स पर टिक करेंगे अलग-अलग है तो अलग-अलग जानकारी को फिल करेंगे
उसके बाद एक ऑप्शन मिलेगा सेव एज ड्राफ्ट का जिस पर आपको क्लिक करना है इस प्रकार आपका डिटेल सेव होता है
अब नीचे आना है एक ऑप्शन मिलेगा प्रीव्यू का जिस पर आपको क्लिक करना है आपने जो भी जानकारी दिया है
सभी जानकारी का एक बार प्रीव्यू आता है इससे अच्छे से आप मिलान करें सभी जानकारी सही है
तो सिंपली नीचे में एक ऑप्शन क्लोज का मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है (BIHAR BORD MARKSHEET KYP कैसे करे 2024 )
और एक ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाएगा सबमिट का जिस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप
सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं यह डिटेल सबमिट होता है
एजुकेशन के बारे (BIHAR BORD MARKSHEET KYP कैसे करे 2024 )
अब यहां पर देखिए आपको एजुकेशनल क्वालिफिकेशन देनी है तो आपको बताना होगा कि आप कहां तक पढ़े हुए हैं
BIHAR BORD MARKSHEET KYP कैसे करे 2024 अगर आप अंडर ग्रेजुएशन यानी ग्रेजुएशन करते हैं तो इस ऑप्शन को चुनेंगे अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करते हैं तो इसे चुनेंगे
अगर आप आईटीआई करते हैं तो इसे चुनेंगे अगर आप 10वीं पास है तो यहां पर अदर का ऑप्शन है
आप अदर ऑप्शन को चुनेंगे और यहां पर क्वालिफिकेशन में बताएंगे जैसे मैट्रिक आपने पास किया है
तो यहां पर लिख सकते हैं मैट्रिक आप यहां पर लिख देंगे अब केवाईपी करने के लिए आपको जो है
प्रेफरेंस देनी होगी कि किस जिले के सेंटर पर जाकर आप केवाईपी करना चाहेंगे यह आप जब भी आपको इच्छा हो
करने का उस समय आप वहां कर सकते हैं तीन प्रेफरेंस देना है जैसे मान लीजिए आपको दरभंगा में करना है
तो आप उसे चुनेंगे अब उस जिला में जितने भी ब्लॉक होंगे जहां केवाईपी कराई जाती होगी उस ब्लॉक का नाम मिलता है
आप उस ब्लॉक को चयन करेंगे उसके उसके बाद आपको नीचे आना है यहां पर डिक्लेयर करना होगा
तो इस चेक बॉक्स पर आपको टिक करना है एक ऑप्शन मिलता है यहां पर सबमिट का जिस पर आपको क्लिक करना है
बोला जाएगा कि आप श्यर है सबमिटकरना चाहते हैं ओके वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे थोड़ा सा आपको वेट करना है
आपका जो फॉर्म है सफलता पूर्वक सबमिट होगा इस प्रकार बताया भी गया है कि आपका फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हो चुका है
अगर आप इसका पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो एक ऑप्शन मिलता है जनरेट ईमेल एक्नॉलेजमेंट का जिस पर आपको क्लिक करना है
आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपका जो पीडीएफ है आपके ईमेल पर भेज दिए जाते हैं आप ईमेल को चेक करेंगे
एसपीएम फोल्डर में यह जानकारी आपको मिल जाएगी जिसमें देखेंगे इस प्रकार एक भरा हुआ फॉर्म आपको मिलता है इसमें आपको कुछ करना नहीं है एक पासपोर्ट साइड
का फोटो जो है यहां पर आपको चिपकाना है बाकी आपका जो कैटेगरी होगा उसके सामने आपको टिक करना है
और बाकी की सभी जानकारी फिलप रहेगी अब आप जिस डेट को डीआरसीसी जाएंगे इसे जमा करने
डॉक्यूमेंट फिकेशन करवाने तो उस दिन का जो डेट होगा डेट यहां पर लिखेंगे स्थान लिखेंगे
जो डीआरसीसी आपका ऑफिस होगा उसका साथ ही साथ यहां पर आपको अपना सिग्नेचर कर देना है
उसके बाद वहां जब जाएंगे आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाएगी तो इसका प्रिंट आपको यहां पर जो प्राप्ति रसीद है
वह आपको उनके द्वारा दिए जाते हैं अब कहेंगे सर डीआरसीसी ऑफिस की जानकारी हमें कैसे
मिलेगी तो जब आप ऑनलाइन करते हैं उस समय ही जब आप यहां पर जनरेट ईमेल एक्नॉलेजमेंट पर क्लिक करते हैं
तो यहां पर जन जानकारी दिए जाते हैं कि आपका आवेदन सफलता पूर्वक जो है सबमिट हो चुका है
अब ऑनलाइन आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर में ही आपको क्या करना है कि अपने डीआरसीसी ऑफिस जाना है
जिसका टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक होता है वहां पर सभी दस्तावेजों को ले जाकर आपको जो है
सत्यापन करवाना होगा अब दस्तावेज क्या लगेगा तो आप वैसे आपको प्रिंट आउट पर भी बताए गए हैं
कि यह चार डॉक्यूमेंट ले जानी है जैसे जो 10वीं पास
होंगे तो 10वीं के बारे में बताया गया 12वीं होंगे तो 12वीं के बारे में आवासीय प्रमाण पत्र आपने जो भी जाति लगाया
था व जाति प्रमाण पत्र बैंक की जो डिटेल दिया था व बैंक का पासबुक आपको लेकर जानी है अपना आधार कार्ड लेकर जानी है
इन सबको लेकर ओरिजिनल लेकर जाइएगा फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है
फॉर्म रिजेक्ट होने पर : BIHAR BORD MARKSHEET KYP कैसे करे 2024
30 दिनों के अंदर में आपको करवानी होती है 30 दिनों के अंदर नहीं करवाते तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है
फिर 30 दिन बाद आप दोबारा से आवेदन कर सकते हैं दोस्तों अभी आपने देखा मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया कि केवाईपी के लिए कैसे आपको
BIHAR BORD MARKSHEET KYP कैसे करे 2024 रजिस्ट्रेशन करना है आशा और उम्मीद करता हूं अपने पूरी जानकारी समझा होगा तो आर्टिकल कीजिएगा और एक बात और ऑनलाइन अप्लाई करने से काम नहीं चलेगा आपको ओरिजिनल जो भी डॉक्यूमेंट मैंने बताया उसका प्रिंट आउट जब निकाले होंगे जो ईमेल पर गया होगा उस पर भी बताया गया उसे ले जाकर डीआरसीसी ऑफिस में आपको वेरीफाई करवाना जरूरी है तभी आपको रिसीविंग वहां से मिलेगा
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद