लोक सभा इलेक्शन 2024 : कैसे होती है वोटों की गिनती? काउंटिंग हॉल में किसको अनुमति?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोक सभा इलेक्शन 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में बस कुछ घंटे का और समय रह गया है कुछ घंटे के बाद यह साफ हो जाने वाला है कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है लेकिन आप नागरिक होने के लिहाज से ऐसे बहुत सारे सवाल होंगे

जो इस वक्त आपके मन में होंगे जैसे कि स्ट्रांग रूम का जो ताला है वो कौन खोलता है काउंटिंग कैसे होती है

जब काउंटिंग हो रही होती है अंदर कौन-कौन जा सकता है और भी कई सारे सवाल तो आइए इन सारे सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं 

 

वोटिंग रूम कैसे खुलता है : लोक सभा इलेक्शन 2024

 

लोक सभा इलेक्शन 2024 सबसे पहला सवाल जरूर आपके मन में यह होगा जहां से शुरुआत होती है

यानी कि जो स्ट्रांग रूम होता है उसका ताला कैसे कौन

खोलता है तो मैं आपको बता दूं कि जब मतगणना होती है उस दिन सुबह 7:00 बजे के आसपास का समय होता है

प्रत्येक दल के उम्मीदवार या उनके जो प्रतिनिधि होते हैं उनकी मौजूदगी होती है और इसी में स्ट्रांग रूम का ताला खोल दिया जाता है

और इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर भी वहां पर मौजूद रहते हैं और जो पूरा का पूरा प्रोसेस होता है

उसकी वीडियोग्राफी बकायदा कराई जाती है और फिर इसके बाद ईवीएम की जो कंट्रोल यूनिट जिसे सीयू कहा जाता है

वो काउंटिंग वाली टेबल पर लाई जाती है अब इस प्रक्रिया की जो वीडियोग्राफी है वोह भी कराई जाती है मैं

 आपको यह भी बता दूं कि सीसीटीवी से भी वहां पर इसकी निगरानी होती है और फिर जब उसे टेबल पर रख दिया जाता है

उसके बाद प्रत्येक कंट्रोल यूनिट की यूनिक आईडी और सील का जो मैच है वह वहां पर किया जाता है और

इसे हर उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट को भी दिखा दिया जाता है अब फिर इसके बाद क्या होता है

कंट्रोल यूनिट में बटन प्रेस करने के बाद हर उम्मीदवार का वोट ईवीएम में उसके नाम के आगे दिखने लग जाता है दूसरा सवाल जरूर 

 

 

 मतगणना के कर्मचारी होते हैं इन्हें चुना कैसे जाता है : लोक सभा इलेक्शन 2024

 

 

लोक सभा इलेक्शन 2024 आपके मन में यह होगा कि जो मतगणना के कर्मचारी होते हैं इन्हें चुना कैसे जाता है यह भी मैं आपको बताती हूं

किसी भी काउंटिंग सेंटर के एक हॉल में

कुल 15 टेबल लगी होती है और 14 टेबल काउंटिंग के लिए और एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसर के लिए वहां पर होती है

कौन सा कर्मचारी किस टेबल पर काउंटिंग करेगा यह बहुत सीक्रेट रखा जाता है बताया किसी को नहीं जाता

यानी कि ज्यादा लोगों को नहीं बताया जाता अब मतगणना वाले दिन सुबह 5:00 से 6:00 बजे के बीच हर जिले

का जो निर्वाचन अधिकारी है वो रैंडम तरीके से कर्मचारियों को हॉल और टेबल पर अलॉट कर देता है पहले से कुछ भी फिक्स नहीं होता

इस तरह से पूरा प्रोसेस काम करता है एक सवाल जरूर यह होगा कि

 

मतगणना कितने बजे शुरू हो जाती है : लोक सभा इलेक्शन 2024

 

लोक सभा इलेक्शन 2024 मतगणना कितने बजे शुरू हो जाती है बहुत सारे लोग इसका जवाब

जानते भी होंगे लेकिन मैं आपको बता दूं जो वोटों की गिनती है सुबह 8:00 बजे से शुरू होती है

अब रिटर्निंग ऑफिसर के पास के अधिकार ये अधिकार होता है कि वो किसी विशेष परिस्थिति में जो टाइम है

वो आगे पीछे कर सकता है कोई स्पेशल कंडीशन हो सकती है सबसे पहले जो पोस्टल बैलेट है

और इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जो होता है उसकी गिनती होती है इसमें माना यह जाता है

कि जो करीब 30 मिनट का वक्त है वो लगता है अब इसके बाद सवाल आपका यह भी होगा

कि जो रुझान हम टीवी पर देखते हैं वो पहला रुझान जो है वो कब आता है इसका जवाब मैं आपको बताती हूं जब पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

 होती है उसके तुरंत बाद ईवीएम के वोटों की जो गिनती है वो शुरू हो जाती है और पहला रुझान आसपास माना जाता है

9:00 ब के आसपास आना शुरू हो जाता है अब एक सवाल यह भी है कि काउंटिंग सेंटर जो होता है उसमें 

 

Read also 

 

Aadhar Card Recruitment 2025 : आधार कार्ड मे नौकरी करने के सुनहरा मौका

 

Bihar Berojgari Bhatta Apply 2025 : बिहार बेरोजगारी भत्ता 1000 महीना

 

 

एजेंट कितने होते हैं इसका जवाब मैं आपको देती हूं चुनाव आयोग की जो वेबसाइट पर जानकारी दी जाती है

उसके हिसाब से मतगणना स्थल के जो अ हॉल होते हैं उसमें हर टेबल पर उम्मीदवार की तरफ से एक एजेंट जरूर मौजूद रहता है

अब किसी एक हॉल में 15 से ज्यादा एजेंट नहीं हो सकते हैं क्योंकि टेबल की जो काउंटिंग होती है

 

 

 एजेंट को चुना कैसे जाता है  : लोक सभा इलेक्शन 2024

 

 

 

लोक सभा इलेक्शन 2024 जिस एजेंट की हम बात कर ें हैं उस एजेंट को चुना कैसे जाता है और कौन चुनता है

तो यह भी मैं आपको बता दूं जो प्रत्येक उम्मीदवार है वह अपने एजेंट का चयन खुद करता है

और जिला निर्वाचन अधिकारी को उनका नाम उनकी फोटो और जो भी जरूरी दस्तावेज होते हैं

वो शेयर कर देता है अब काउंटिंग वाली तारीख से एक दिन पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक उम्मीदवार के एजेंट का नाम फोटो

सहित जारी कर देता है कि भाई इसका जो एजेंट है वो यह होने वाला है अब एक सवाल यह भी है

कि काउंटिंग सेंटर के अंदर कौन-कौन जा सकता है क्योंकि आम लोग तो जा नहीं सकते इसमें भी सिलेक्टिवली

 होता है दरअसल काउंटिंग सेंटर के अंदर मतगणना कर्मचारी रिटर्निंग ऑफिसर सुरक्षाकर्मी और एजेंट जा सकते हैं

जब तक वोटों की गिनती पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी भी उम्मीदवार के एजेंट को बाहर जाने की इजाजत वहां पर होती नहीं है

अब मतगणना में तैनात जो सुरक्षाकर्मी और अधिकारी होते हैं उनके अलावा कोई भी अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकता है

मोबाइल ले जाना वहां पर बिल्कुल उसकी इजाजत नहीं होती है 

 

 

 

काउंटिंग कब की जाती है : लोक सभा इलेक्शन 2024

 

लोक सभा इलेक्शन 2024 अब आपके मन में सवाल यह भी होगा कि री काउंटिंग कब की जाती है अब मैं आपको बता दूं कि ये उस कंडीशन में होता है

कि किसी उम्मीदवार या उसके एजेंट को डाटा में

 गड़बड़ी या फिर कुछ ग्लिच लगता है उसकी आशंका होती तो वो रिकाउंटिंग यानी कि दोबारा मतगणना की मांग कर सकता है

अब चुनाव आयोग की अगर माने तो जब तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की घोषणा नहीं हो जाती तब तक कोई भी

उम्मीदवार रिकाउंटिंग की मांग कर सकता है यानी कि उसके बाद जब घोषणा हो जाती है उसके बाद रिकाउंटिंग नहीं हो सकती है

लोक सभा इलेक्शन 2024 अब सवाल यह है आखिर में जब हार जीत होती है उसका ऐलान कौन करता है तो मैं आपको बताती हूं कंडक्ट ऑफ

इलेक्शन रूल्स की नियम की अगर माने इसका 63 रूल ये कहता है कि मतगणना पूरी होने के बाद जो रिटर्निंग ऑफिसर है वह हर उम्मीदवार को

 मिले वोट का डाटा रिजल्ट शीट में डाल देता है और उसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाती है यानी कि कौन जीता कौन हारा और साथ में जो जीत जीत जाता है उम्मीदवार उसे जीत का सर्टिफिकेट भी वहां पर दे दिया जाता है 

जब काउंटिंग पूरी हो जाती है उसके बाद ईवीएम का जिस ईवीएम से ही रिजल्ट पता चलता है उसका किया क्या जाता है : लोक सभा इलेक्शन 2024

 

लोक सभा इलेक्शन 2024 अब आखिर सवाल यह होगा कि जब काउंटिंग पूरी हो जाती है उसके बाद ईवीएम का जिस ईवीएम से

ही रिजल्ट पता चलता है

उसका किया क्या जाता है यह भी मैं आपको बताती हूं काउंटिंग पूरी होने के बाद ईवीएम दोबारा स्ट्रांग रूम में रख दी जाती है

लोक सभा इलेक्शन 2024 अब नियम यह है कि काउंटिंग के 45 दिन तक ईवीएम को स्ट्रांग रूम में ही रखना होता है और

इसके बाद इसे दूसरे स्टोर में शिफ्ट किया जाता

 है और अब मुझे पूरी उम्मीद है कि तमाम जो सवाल अ जो शायद आम नागरिक होने के लिहाज से आप जानना चाहते हैं

कौन करता है मतगणना कैसे होती है हार जीत कैसे पता चलती है तमाम सवाल जिनका जवाब देने

की मैंने कोशिश की लेकिन इसके अलावा भी अगर आपका कोई सवाल हो तो इस को देखने के बाद आप कमेंट करके बता सकते हैं 

 

Important Links : लोक सभा इलेक्शन 2024

 

 

More Info  click Here 
Whatsapp Join   click Here 
Telegram Join   click Here 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment