दोस्तों यदि आपने साल 2024 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर पास किया है और आप मैट्रिक पास ₹10000 के लिए और इंटर पास 25000बिहार बोर्ड मैट्रिक इन्टर का स्कॉलरशिप 2024 प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था तो आपके लिए काफी अच्छी अपडेट है और काफी अच्छी खुशखबरी भी है क्योंकि आप सभी का जो 10000 और 25000 की जो राशि है अब मिलना शुरू हो चुका है यहां पर एक रिपोर्ट आ चुका है कि कितने सारे स्टूडेंट को यह जो पैसा है भेज दिया गया है उसकी डिटेल आप चेक कर सकते हैं मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप कैसे चेक कर सकते कि आपका पैसा मिला है या नहीं मिला है
इंटर पास का पैसा कब मिलेगा 2024 Bihar
- पहले समझ लीजिए देखिए हुआ यह है कि जो बच्चे जैसे-जैसे ऑनलाइन अप्लाई इस पोर्टल पर करते हैं उसी अनुसार पैसा मिलता है
- रजिस्ट्रेशन तो सभी बच्चे एक बार ही कर देते हैं
- लेकिन आईडी पासवर्ड धीरे-धीरे आना शुरू होता है
- अब जो जैसे फाइनलाइज किए हैं उन बच्चों की यहां पर जो सूची है
- वो बोर्ड फिल्टर करती है कि कौन बच्चे पहले
- आवेदन किए हैं तो तो वैसे बच्चों को राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू करती है
- तो पेमेंट जभी भी जारी होता है तो एक बार सभी बच्चों को नहीं आता है
- आप देखेंगे तो पेमेंट लिस्ट वन आता है पेमेंट लिस्ट टू आता है पेमेंट लिस्ट थ्री आता है फोर आता है
- ऐसे करक 20-25 लिस्ट आता है तो पेमेंट लिस्ट वन में उन बच्चों को शामिल किया जाता है
- जो सबसे पहले अपना फॉर्म को फाइनलाइज किए है तो उनकी राशि पहले भेजी जाती है
- तो इसलिए अभी जो डाटा दिए गए हैं 27000 इंटर के कैंडिडेट हैं और 17000 कैंडिडेट मैटिक के हैं ये आपने क्लियर समझ लिया होगा
Inter Pass Scholarship 2024( बिहार बोर्ड मैट्रिक इन्टर का स्कॉलरशिप 2024 )
अब देखिए इसमें बताया क्या गया
है तो इसमें बताया गया है कि बिहार बोर्ड से वर्ष 2024 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास होने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2024 में जो पास किए हैं कुल विद्यार्थियों की संख्या बताए गए हैं कि 2334 विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग के जो मेगा सॉफ्ट के पोर्टल है इस पर आवेदन किया था जिनमें 17445 विद्यार्थियों का आवेदन जो है स्वीकृत भी कर लिया गया है और यहां पर बताया गया कि जो इंटर पास प्रोत्साहन राशि दी जाती जिसके तहत करीब जो है 2737 7 आवेदन जो है स्वीकृत किए गए हैं मैट्रिक के प्रथम
श्रेणी पास करने वाले विद्यार्थियों को जो है 10 हज की राशि मिल जाती है वही इंटर पास करने पर 25000 बिहार बोर्ड मैट्रिक इन्टर का स्कॉलरशिप 2024 की राशि जो है मिलती है अब इससे आप कैसे चेक करेंगे कि आपका जो फॉर्म है स्वीकृत हुई है या नहीं हुई है
ABOUT ARTICAL | SCHOLARSHIP |
WHO CAN APPLY | GIRL STUDENTS |
APPLICATION | ONLINE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
Inter Pass Scholarship पेमेंट स्टेटस
- यह राशि आपको अभी मिलेगी या नहीं मिलेगी यह कैसे देखेंगे तो देखिए सबसे पहले मेगा सॉफ्ट के वेबसाईट पर आपको क्लिक करना है जैसे ही यहां पर क्लिक करते हैं
- तो आपका जो भी रजिस्ट्रेशन नंबर मिले हैं वह रजिस्ट्रेशन नंबर को डालेंगे जो आपके एडमिट कार्ड पर होते हैं
- उसके बाद सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करना है
- उसके बाद यहां पर आपको बस मुख्य रूप से देखना है कि आपका फॉर्म कहीं भी कोई रिजेक्ट तो नहीं है
- बेनिफिसरी स्टेटस में यह सारा वेरीफाई होनी चाहिए और आपका यह जो फॉर्म फाइनलाइज है
- यहां पर एस होनी चाहिए यह कैंडिडेट जो है देख पाएंगे 25 मई 2024 को अपना फॉर्म को सबमिट कर दिए हैं
- तो यहां पर बताया भी गया है कि एप्लीकेशन पेमेंट स्टेटस मतलब आपको पेमेंट मिली है या नहीं मिली है
- इसकी स्टेटस बता रही है तो यहां पर लिखा हुआ है कि आपका जो एप्लीकेशन है
- वह मान्य है मतलब कि आपका फॉर्म बिल्कुल सही है भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ होने तक प्रतीक्षा करें
- मतलब कि जो पेमेंट होने की प्रक्रिया जब तक नहीं होती तब तक आपको वेट करना है
- तो अब पेमेंट होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अब अगर आपके सामने भी इस प्रकार अगर लिखा हुआ है
- तो पैसा उम्मीद रखिए आपको एक हफ्ते से 10 दिन में आपके खाते में आ सकती है बाकी जैसे ही पैसा जारी हो जाता है
- तो इसी प्रकार जब आप यहां पर डिटेल डालेंगे और जब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो एक ऑप्शन यहां पर मिलता है क्लिक हियर फॉर चेक योर डिटेल जिस पर आप क्लिक करेंगे
- यहां पर सिंपली क्या करना है अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर यहां से व्यू कर सकते हैं
- या यहां पर आप डायरेक्ट डिस्ट्रिक्ट भी चैन करेंगे साथ ही साथ कॉलेज का चैन करना है
- और अपना जेंडर मेल है या फीमेल है वो डालेंगे और यहीं पर जो है पेमेंट लिस्ट भी जारी हो जाएगा तो अभी कोई लिस्ट नहीं आया है
- मतलब पैसा अभी जो है जारी हो चुका है बहुत जल्द अब भेजने की प्रक्रिया आ जाएगी
inter scholarship 2024 list
बिहार बोर्ड मैट्रिक इन्टर का स्कॉलरशिप 2024 यहां से पेमेंट लिस्ट वन को भी आप डाउनलोड कर कर चेक कर सकते हैं कि इसमें आपका नाम है या नहीं है नहीं होगा तो मतलब है कि अभी आपको पैसा नहीं मिलेगा अभी आपको थोड़ा सा वेट करना होगा बाकी सभी कैंडिडेट को एक महीना के अंदर में अब पैसा आना शुरू हो जाएगा जो बच्चे जैसे-जैसे फॉर्म को सबमिट किए होंगे उस अनुसार पैसा भेजे जाने की प्रक्रिया बोर्ड के द्वारा शुरू कर दी गई है
अभी आपने देखा मैंने आपको इस स्कॉलरशिप के बारे में जो भी अपडेट आ रही थी उसके बारे में पूरी जानकारी बताया बस आपको समय समय पर अपना स्टेटस चेक करते रहना है अगर आपका स्टेटस बिल्कुल सही है जो कि मैंने आपको बताया है तो आपको पैसा जो है मिल जाएगा आपको घबराना नहीं है 10 से 15 दिनों में सभी बच्चों को पैसा अब मिलना शुरू हो जाएगा
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम धीरज कार्तिक है मै Sarkariclock वेबसाईट पर एक लेखक है। जिस पर सरकारी नौकरी, योजना , रिजल्ट , बैंक न्यूज , सभी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी हुई लेख लिखता हू मुझे इस लेख लिखने के 4 साल का अनुभव है। साथ मे मै अभी B.sc का पढ़ाई भी कर रहा हु और सरकारी नौकरी के तैयारी भी करता हूँ। इस वेबसाईट पर मै अपना जानकारी देता हू जिससे मुझे उम्मीद है आप लोग को पसंद आता होगा । धन्यवाद