Site icon Sarkari Clock

काँग्रेस से 1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं

काँग्रेस से 1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं

काँग्रेस से 1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं

काँग्रेस से 1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं दोस्तों 22 सालों में पहली बार बहुमत नहीं दिला सके मोदी नेहरू की बराबरी से चूके नरेंद्र मोदी की निजी और राजनीतिक जिंदगी के कई किस्से तो आपने सुने होंगे लेकिन आज बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर तो यह आती है कि एनडीए का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है क्योंकि और भी कई सारे छोटे और निर्दलीय पार्टियों का समर्थन जो है

बीजेपी को मिला यानी एनडीए को मिला और उसके बाद एनडीए की सीटें और ज्यादा बढ़ गई

इस वक्त की कुछ और राजनीतिक पॉलिटिक्स की खबरें देखिए आप एक एक लाख लेने उत्तर प्रदेश लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर पहुंच चुकी महिलाएं गारंटी कार्ड दिखाकर

 

घोषणा करना सही या गलत : काँग्रेस से 1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं

 

काँग्रेस से 1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं

 

कि 5 जून को पैसे आने को कहा था दस्तावेज लेकर अब उन्हें रसीद भी दी गई आपको पता होगा कांग्रेस ने

अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने अपने गारंटी कार्ड में यह वादा किया था कि जैसे हमारी सरकार जीतती है

5 जून को महिलाओं के खाते में – एक लाख आ जाएंगे 4 जून को चुनावी रिजल्ट आएगा दूसरे दिन हम महिलाओं को एक लाख दे देंगे

तो कांग्रेस के इसी वादे के मुताबिक यूपी लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर के बाहर कई सारी महिलाएं पहुंच गई ये तस्वीरें देखकर

आप अंदाजा लगा सकते हैं वैसे आपको क्या लगता है दोस्तों कांग्रेस की क्या ऐसी घोषणाएं देश की अर्थव्यवस्था के लिए सही है

नहीं की क्या राय है मुझे नीचे कमेंट करके बताइए

 

कांग्रेस की क्या ऐसी घोषणाएं : कांग्रेस की क्या ऐसी घोषणाएं

 

 

काँग्रेस से 1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं उन्हें भी मतलब भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है

क्योंकि अभी आपको पता होगा इस साल के चुनाव में मध्य प्रदेश ने कई सालों का इतिहास तोड़ दिया सभी के सभी 29 सीटों पर जीत

हासिल की भारतीय जनता पार्टी ने और यह वाकई में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मेहनत जो साफ-साफ दिख रही है कि

उन्होंने चुनाव में और लोगों के लिए हकीकत में कितनी मेहनत की और अच्छे काम

किए तभी मतलब एक भी सीट किसी और पार्टी की नहीं आई मध्य प्रदेश में सभी की सभी 29 सीटों पर बीजेपी रही

जबकि उत्तर प्रदेश में इसके उलट खेला रहा आपको पता होगा यूपी में तो हालात यह हैं कि अयोध्या में ही बीजेपी हार गई

इस मुद्दे की तो देश भर में चर्चा हो रही है कि आखिर अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी जबकि लोगों

की आस्था राम मंदिर का काम पूरा करवाया बीजेपी ने तो वहां से जब ग्राउंड रिपोर्ट सामने आई तब पता चला

दोस्तों कि वहां के लोग बोले कि हमने वोट

 

काँग्रेस से 1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं

 

 

काँग्रेस से 1-1 लाख लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं मोदी के नाम पर दिए हैं क्योंकि वहां जो लोकल सांसदों को टिकट दिए गए थे

वो सांसद इस लायक नहीं थे लोगों का कहना कि जिन लोगों को चुनाव में टिकट मिले खड़े किए वो लोग वोट देने लायक नहीं थे

और यही वजह है कि अयोध्या में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा इसके अलावा भी कुछ लोगों को यह भी बात की शिकायत है

कि जो वहां जो तोड़फोड़ हुई है विकास कार्यों के लिए जो जमीनें हड़पी गई उनका मुआवजा भी लोगों को समय से नहीं मिला

काफी परेशानियां हो रही है लोगों को बहरहाल योगी आदित्यनाथ भी अब आज सभी अधिकारियों के साथ बैठक किए हैं और

चुनावी विहार की समीक्षाएं तो हो गी इस बैठक में साथ में अधिकारी कौन-कौन से काम कर रहे हैं कौन-कौन से नहीं कर रहे हैं

बड़े अफसरों के कामकाज के ब्यूरे का भी रिकॉर्ड चेक करेंगे आज योगी आदित्यनाथ और अभी

फिलहाल इंडि गठबंधन तो सरकार बनाने के लिए मना कर चुका है इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे बोले

कि अभी हम सरकार नहीं बनाएंगे सही समय आने पर फैसला लेंगे इंडिया ब्लॉक फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश भी नहीं करेगा

अब यह कोई चाल है या सच में उनका प्लान है यह तो वक्त ही बताएगा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठ या 9 तारीख

को शपथ ले सकते हैं और उन्होंने दुनिया के कई बड़े देश दिग्गज के नेताओं को शपथ समारोह में आमंत्रित भी किया है

ना तो ये लेटेस्ट पॉलिटिक्स न्यूज़ अपडेट उम्मीद आपको जरूर जानने मिली होगी वैसे दोस्तों आपको क्या लगता

आपकी क्या राय है कि भारत का नया प्रधानमंत्री कौन होना चाहिए किन्हें नियुक्त किया जाना चाहिए आपकी राय मुझे नीचे कमेंट करके बताइए

 

Join Me : कांग्रेस की क्या ऐसी घोषणाएं

 

Whatsapp Join  Click Here 
Telegram Join  Click Here 

 

 

 

Exit mobile version